देश

हरियाणा चुनाव साथ लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद और दुष्यंत चौटाला, सीटों का भी हुआ बंटवारा; जानिए किसे कितनी सीटें मिली


नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में जननायक पार्टी के दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद साथ में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली स्थित  कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उन्होंने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. दोनों पार्टियों ने कहा कि वे इस बार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.

प्रेस कॉन्फेंस में कहा गया कि यह घोषणा भले आज हुई है, मगर इसकी चर्चा बहुत पहले से हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार हम 36 बिरादरी को साथ में लेकर काम करेंगे. हम किसानों, युवाओं, महिलाओं की आवाज बनकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

70 सीट पर JJP और 20 सीट पर ASP लड़ेगी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार हरियाणा में हम संयुक्त रूप से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 70 सीट पर जेजेपी चुनाव लड़ने जा रही है और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है.

हमारा लक्ष्य, गरीबों को आगे बढ़ाना है

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम हरियाणा में युवाओं, गरीबों की आवाज बन कर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम 36 बिरादरी को साथ में लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन किसानों के लिए बहुत ही खास है. हमारी कोशिश रहेगी कि किसानों को उनका हक कैसे दिलाया जाए. चंद्रशेखर ने कहा कि जब भी किसानों की बात हुई है दुष्यंत चौटाला का परिवार हमेशा साथ में खड़ा रहा है. हम हरियाणा की बेहतरी चाहते हैं.

यह भी पढ़ें :-  'गैस चैंबर' दिल्ली में आज AQI@500: स्कूल हुए ऑनलाइन, WFH पर सरकार लेगी फैसला

दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि चंद्रशेखर के आने से हम और मजबूत हुए हैं. लोकसभा और विधानसभा के मुद्दे अलग होते हैं. बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में जनता बीजेपी को अच्छे से जान गई है. एंटी इन्कंबेंसी के कारण सीएम को बदलना पड़ा. हम बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button