अदाणी ग्रुप के समर्थन से शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद के करियर को मिलेगी उड़ान, गौतम अदाणी बोले- एथलीटों का समर्थन करने के लिए समर्पित
It’s a privilege to support Praggnanandhaa as he continues to win laurels in the world of chess and make India proud. His success is an inspiration to countless young Indians to believe that nothing is more gratifying than standing on the podium to celebrate our nation’s… pic.twitter.com/8AjEFeVWN0
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 5, 2024
ये भी पढ़ें-गौतम अदाणी बने भारत के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा
मुझ पर भरोसा करने के लिए अदाणी ग्रुप का धन्यवाद-प्रज्ञानानंद
वहीं प्रज्ञानानंद ने कहा,” मेरा देश वैश्विक मंच पर अच्छा प्रदर्शन करे, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं. मैं जब भी खेलता हूं तो मेरा एकमात्र लक्ष्य देश के लिए और अधिक सम्मान हासिल करना होता है. मेरी क्षमताओं पर भरोसा करने के लिए अदाणी ग्रुप को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं.”
बता दें कि 18 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद साल 2023 में विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बने. विश्वनाथन आनंद के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. साल 2022 में, स्वभाव से शर्मीले और मृदुभाषी प्रज्ञानानंद ने मैग्नस कार्लसन को कई बार हराकर शतरंज की दुनिया में सुर्खियां बटोरकर भारत का नाम रोशन किया था. प्रज्ञानानंद चेन्नई के रहने वाले हैं और उनको गणित बहुत ही पसंद है. उनको टीवी देखना और तमिल संगीत सुनना पसंद है. साल 2023 में हांग्जो एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता था.
12 साल की उम्र में बने देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर
प्रज्ञानानंद ने 5 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया था. 2018 में वह महज 12 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के और दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन गए. अभिमन्यु मिश्रा, सर्गेई करजाकिन, गुकेश डी और जावोखिर सिंदारोव के बाद ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल करने वाले वह पांचवें सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. संयोग से, उनकी बड़ी बहन आर. वैशाली भी एक ग्रैंडमास्टर हैं. यह जोड़ी दुनिया की पहली भाई-बहन की जीएम जोड़ी है.
अदाणी समूह ने किया 28 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन
अदाणी ग्रुप ने अपनी प्रमुख #GarvHai पहल के माध्यम से मुक्केबाजी, कुश्ती, टेनिस, भाला फेंक, शूटिंग, दौड़, शॉटपुट, तेज चलना और तीरंदाजी जैसे खेलों में 28 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन किया है. लाभान्वित होने वालों में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया, दीपक पुनिया और मुक्केबाज अमित पंघाल शामिल हैं. दहिया और पुनिया साल 2020 टोक्यो ओलंपिक और 2020 और 2023 एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुके हैं.
एक नजर अदाणी कंपनियों के पोर्टफोलियो के बारे में
अदाणी पोर्टफोलियो देश में विविध व्यवसायों का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला पोर्टफोलियो है, यह लॉजिस्टिक्स (बंदरगाह, हवाई अड्डे, लॉजिस्टिक्स, शिपिंग और रेल), संसाधन, बिजली उत्पादन और वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा, गैस और बुनियादी ढांचे, कृषि (वस्तुएं, खाद्य तेल, खाद्य उत्पाद, कोल्ड स्टोरेज और अनाज साइलो), रियल एस्टेट, सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना, उपभोक्ता वित्त और रक्षा, और अन्य क्षेत्र में रुचि रखता है. अदाणी समूह अपनी सफलता और नेतृत्व का श्रेय ‘राष्ट्र निर्माण’ और ‘अच्छाई के साथ विकास’ के अपने मूल दर्शन को देता है, जो कि सतत विकास के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत है. अदाणी ग्रुप स्थिरता, विविधता और साझा मूल्यों के सिद्धांतों पर आधारित अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा और समुदायों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 480 अंकों से अधिक उछाल, निफ्टी 21600 के ऊपर
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)