देश

चबाकर खाते हो? PM मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' में पूछा ऐसा सवाल कि सभी बच्चों ने उठा दिया हाथ


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों संग परीक्षा पर चर्चा के दौरान पोषण के मुद्दे पर रोचक चर्चा (PM Modi Pariksha Pe Charcha) की. क्या नहीं खाना चाहिए, बच्चों से उन्होंने ये भी पूछा. पीएम मोदी ने चर्चा की शुरुआत बच्चों को तिल के लड्डू खिलाकर की. बच्चों से उन्होंने कई मजेदार सवाल भी पूछे. पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि हम सभी को सीजन का फल खाना चाहिए या नहीं. इस पर सभी बच्चों ने सिर हिलाते हुए हां में जवाब दिया. फिर पीएम मोदी ने पूछा कि कितने बच्चे सीजन में गाजर को चबाकर खाते हैं. इस पर ज्यादातर बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया. फिर पीएम मोदी ने हंसते हुए बच्चों से पूछा कि गाजर का हलवा तो खाते ही होंगे. बच्चे इस सवाल पर खुश हो गए.

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता

क्या नहीं खाना चाहिए ? PM के सवाल का जवाब जानिए

पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि क्या नहीं खाना चाहिए. इस पर बच्चों ने बताया कि जंक फूड, ऑयली फूड, मैदा नहीं खाना चाहिए. इन चीजों को क्यों नहीं खाना चाहिए, बच्चों ने ये भी बताया. वहीं पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या खाना है ये तो समझ आ जाता है लेकिन कैसे खाना क्या वे सभी ये जानते हैं. उन्होंने बच्चों से मानव शरीर में कितने दात होते हैं, ये सवाल भी पूछा. बच्चों ने इसका जवाब बखूबी दिया.

यह भी पढ़ें :-  Sikkim Assembly Election Result 2024 Live: सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू, शुरुआती रुझानों में SKM आगे

(छात्रों संग पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा)

खाना कितने बार चबाकर खाएं, पीएम ने बताया

बच्चों ने जब पीएम मोदी को बताया कि मुंह में 32 दांत होते हैं तो इस पर उन्होंन कहा कि जैसे दांत 32 होते हैं वैसे ही खाने को कम से कम 32 बार चबाना चाहिए. पीएम मोदी ने पूछा कि वहां मौजूद कितने बच्चे खाते समय सोचते ही नहीं है. पोस्ट ऑफिस की तरह पेट में खाना डाल देते हैं. इस पर बच्चे ठहाके लगाकर हंस पड़े.

(पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा)

(पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा)

पानी का स्वाद कौन-कौन लेता है?

पीएम मोदी ने छात्रों से पानी के टेस्ट को लेकर भी सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि कितने बच्चे पानी का भी टेस्ट लेते हैं. इस पर कुछ बच्चों ने हां में जवाब देते हुए हाथ खड़ा कर दिया. इस पर पीएम ने हंसते हुए कहा कि आप लोग ऐसा तो नहीं करते होंगे. बस दौड़कर आते होंगे स्कूल में और पानी पी जाते होंगे. इस पर सभी बच्चे हंस पड़े. फिर पीएम ने कहा कि यहां पर सच-सच बोलो. बच्चों ने कहा कि वे सच ही कह रहे हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button