जनसंपर्क छत्तीसगढ़

भाजपा में बैठकों का दौर : मुख्यमंत्री साय बोले – भाजपा सरकार की नीति भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस, सुशासन तिहार पर सांसद, मंत्री और विधायक क्षेत्र का करेंगे औचक निरीक्षण…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर दो टूक कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार की नीति भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की है. भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर, किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार का आरोपी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे अपने कृत्यों की सजा मिलकर रहेगी.

मुख्यमंत्री साय बुधवार को यहां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा महामंत्रियों, निगम-मंडल-आयोगों के नव नियुक्त अध्यक्षों-उपाध्यक्षों और भाजपा के सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों व महामंत्रियों की पृथक-पृथक आहूत बैठकों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ का शुभारंभ हो गया है.

प्रदेश में भाजपा की सरकार को 15 महीने हो गए हैं और इन 15 महीनों में मोदी की गारंटी में जितने भी वादे किए थे, उनमें से अधिकतर वादों को हमने पूरा कर दिया है; चाहे प्रधानमंत्री आवास की बात हो या फिर किसानों का धान खरीदने की बात हो, महिलाओं के सम्मान में महतारी वंदन योजना की बात हो या तेंदूपत्ता की 5,500 रु. में खरीदी हो, रामलला दर्शन योजना हो या पीएससी घोटाले की जांच हो.

मोदी की गारंटी में जो वादे हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किए थे, उन्हें 15 महीने में पूरा करने का हमने प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्रदेश के सभी अधिकारी 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों के बीच जाएंगे और उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनको आवेदन के रूप में स्वीकार करेंगे. इसके लिए डब्बापेटी भी बनाई गई है. एक महीने के बाद हमारे अधिकारी जनता से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों के आवेदनों का समाधान करेंगे.

सीएम साय ने कहा कि वह स्वयं प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद-विधायक भी पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और कहीं भी औंचक निरीक्षण भी करेंगे. इस बीच स्कूल-अस्पतालों का भी निरीक्षण होगा और हरसम्भव प्रयास होगा कि सरकार की जो योजनाएं हैं, छत्तीसगढ़ की जनता तक पूरी तरीके से पहुंचे.

यह भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मण्डल की बैठक 21 अगस्त को….

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से यह सब व्यवस्थाएं सुधर जाएंगीं : शिवप्रकाश

भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के बारे में कहा कि एक साथ चुनाव होने से बहुत सारी व्यवस्थाएं सुधर जाएंगीं समय और संसाधनों का अपव्यय रुकेगा. इस बचे समय और संसाधन का उपयोग अधिक-से-अधिक जनहित के कामों में और पैसे का उपयोग विकास के कामों में होगा.

महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि स्थानीय चुनाव से लेकर विधानसभा, लोकसभा तक के चुनाव अलग-अलग होने से प्रत्येक सरकार का लगभग एक वर्ष का समय तो चुनाव में ही निकल जाता है. इससे किसी भी व्यवस्था को काम करने में बहुत कम समय मिलता है. ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ कोई नई परिकल्पना नहीं है. आज़ादी के बाद 15 वर्षों तक यह होता रहा. अभी कुछ लोग क्यों इसका विरोध कर रहे हैंं, यह विचारणीय प्रश्न है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पार्टी के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मार्गदर्शन करते हुए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पार्टी के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इससे सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी, सुरक्षा बलों पर दबाव कम होगा और नागरिक एक साथ मतदान कर पाएंगे. इससे लोगों की चुनाव व मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ेगी और लोकतंत्र अधिक सशक्त बनेगा.

यह भारत जैसे विशाल लोकतंत्र के लिए दीर्घकालिक समाधान हो सकता है. श्री देव ने कहा कि भारत में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते हैं. इससे सरकारी खर्च भी बढ़ता है. एक साथ चुनाव कराने से चुनावी खर्च में भारी कटौती की जा सकती है और संसाधनों को देश के विकास में लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :-  राज्यपाल डेका से विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने सौजन्य भेंट की….

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” वह समाधान है जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा. किरण देव ने कहा कि एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब 4.5 लाख करोड़ रु. की बचत होगी, जो कि देश की जीडीपी के 1.5% के बराबर है. एक राष्ट्र एक चुनाव का निर्णय व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एक परिवर्तनकारी कदम सिद्ध होगा. यह विचार सिर्फ चुनावी मैनेजमेंट से आगे बढ़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को तेज गति देने का सशक्त माध्यम भी बनेगा.

प्रदेश कार्यालय में भाजपा की हुईं चार बड़ी बैठकें

भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में चार बड़ी बैठकें हुईं जिनमें भाजपा के प्रदेश महामंत्रियों, सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों, निगम मंडल आयोगों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ ही नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने मार्गदर्शन किया और अपने-अपने दायित्वों तथा पार्टी की कार्ययोजना के सत्यनिष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन का आग्रह किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी उपस्थित रहे.

सुबह सबसे पहले राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरतलाल वर्मा व रामजी भारती की आवश्यक बैठक हुई.

यह भी पढ़ें :-  Jashpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जशपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन

बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने पार्टी की आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक मार्गदर्शन किया. इसके पश्चात निगम, मंडल, आयोग के नव नियुक्त अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में सभी को बधाई देते हुए सभी से अपने-अपने दायित्वों के पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया गया.

इसके पश्चात भाजपा के सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई. इस दौरान ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर भी बैठक करके चर्चा की गई. दोपहर में नगरीय निकायों व जिला पंचायतों के महापौरों, सभापतियों, अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक के अंत में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने आभार व्यक्त किया.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button