गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 की मौत: सूत्र
पोरबंदर:
गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर आज क्रैश हो गया है. सूत्रों के अनुसार इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पायलट और को-पायलट शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) था. इस हेलीकॉप्टर को बेहद ही सुरक्षित माना जाता है. लेकिन आज ये क्रैश हो गया. ये हादसा किस वजह से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.