देश

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव, निगरानी के लिए राष्ट्रमंडल की पर्यवेक्षक टीम आएगी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. गुडलक जोनाथन के नेतृत्व में राष्ट्रमंडल की 13 सदस्यीय पर्यवेक्षक टीम देश की चुनावी प्रक्रिया का स्वतंत्र और व्यापक मूल्यांकन करने आएगी. राष्ट्रमंडल सचिवालय के मीडिया और जनसंपर्क मामलों के प्रभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत आठ फरवरी को मतदान होगा और करीब 12.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दिन, राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (सीओजी) के सदस्य पूरे पाकिस्तान में चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं का निरीक्षण और विचार करेंगे, जिसमें मतदान केंद्रों के खुलने और मतदान प्रक्रिया से लेकर मतपत्रों की गिनती और परिणामों की घोषणा तक शामिल है.

राष्ट्रमंडल महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने पर्यवेक्षक टीम के सदस्यों का चयन किया है जिसमें राष्ट्रमंडल देशों के बहु-विषयक विशेषज्ञ शामिल हैं और इसकी अध्यक्षता नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति जोनाथन करेंगे.

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने 26 जनवरी को अंतिम मतदान योजना की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव के लिए देश में कुल 90,675 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- 

जानें कौन-कौन हैं नीतीश कुमार के नए कैबिनेट में 8 प्रमुख सहयोगी, जिन्होंने आज CM के साथ ली शपथ

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button