देश

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट


नई दिल्ली:

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी नहीं रहे. दिल्ली के AIIMS में गुरुवार को उनका निधन हो गया. तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराया गया था. यहां 23 दिन से उनका इलाज चल रहा था. 72 साल के CPM नेता ने हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराया था.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिा (मार्क्सवादी) ने X पर पोस्ट करके सीताराम येचुरी के निधन की जानकारी दी है. CPIM ने लिखा- “गहरे दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि CPIM महासचिव हमारे प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी का आज 12 सितंबर को दोपहर 3.03 बजे निधन हो गया है. दिल्ली के AIIM में उन्होंने अंतिम सांसें लीं. येचुरी सांस की नली में इंफेक्शन से जूझ रहे थे.”
 

सीताराम येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) में शामिल हुए थे. एक साल बाद उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सदस्यता ले ली. उन्हें एक साल (1977-78) के दौरान तीन बार JNU छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया. येचुरी SFI के ऐसे पहले अध्यक्ष थे, जो केरल या बंगाल से नहीं थे.

1986 में SFI छोड़ी, कांग्रेस में पोलित ब्यूरो के लिए चुने गए
सीताराम येचुरी 1984 में CPI(M) की केंद्रीय समिति के लिए चुने गए. इस बीच उन्होंने 1986 में SFI छोड़ दी. फिर कांग्रेस के पोलित ब्यूरो के लिए चुने गए. 2005 में वो पश्चिम बंगाल से राज्यसभा पहुंचे थे.

चेन्नई में जन्म, हैदराबाद में स्कूली शिक्षा और JNU में पोस्ट-ग्रेजुएशन
सीताराम येचुरी का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 12 अगस्त 1952 में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा हैदराबाद में हुई. नई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. JNU से उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. JNU से उन्होंने इकोनॉमिक्स में MA किया. उन्होंने पीएचडी के लिए JNU में एडमिशन लिया था. लेकिन, 975 में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तारी के कारण वो अपनी थीसिस पूरी नहीं कर पाए. उनकी शादी सीमा चिश्ती से हुई थी. येचुरी की पत्नी सीमा चिश्ती पेशे से पत्रकार हैं. येचुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी आर्थिक रूप से उनका भरण-पोषण करती हैं. 

यह भी पढ़ें :-  विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों में मतभिन्नता, लेकिन लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति : शरद पवार

2017 में मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान 
येचुरी 2015 में प्रकाश करात के बाद पहली बार CPI(M) के महासचिव बने. 2017 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद (राज्यसभा) का सम्मान मिला था. 2018 में वो दूसरी बार CPI(M) के महासचिव बने. 2022 में येचुरी को तीसरी बार को इस पद कि जम्मेदारी मिली.

Latest and Breaking News on NDTV

2021 में 34 साल के बेटे की कोरोना से  हुई मौत
सीताराम येचुरी की पहली शादी वीना मजूमदार की बेटी इंद्राणी मजूमदार से हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी और एक बेटा है. येचुरी के बेटे आशीष की 22 अप्रैल 2021 को 34 साल की उम्र में कोरोना से मौत हो गई थी.

राहुल गांधी ने जताया शोक
सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताते हुए राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करके दुख जाहिर किया है. राहुल गांधी ने लिखा- “सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.” 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button