देश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुराड़ी अस्पताल में छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के दिए आदेश

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक महिला की शिकायत के आधार पर उसके प्रबंधक और अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली कंपनी के तीन पर्यवेक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारद्वाज को नींद से जागने में दो दिन से ज्यादा का वक्त लग गया.

भारद्वाज ने मुख्य सचिव को लिखे एक आधिकारिक पत्र में कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है कि बुराड़ी अस्पताल में ‘महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और संविदा कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न से संबंधित कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं’ सामने आई हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पत्र में कहा, ‘‘हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस आरोपी व्यक्तियों के प्रति नरम रही है, जिससे सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश फैल गया है. ऐसी घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आपको यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि दोषियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.”

महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि चारों आरोपियों ने 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को उससे और दो अन्य महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ की और उनका उत्पीड़न किया.

एक अधिकारी ने बताया कि 17 दिसंबर को आरोपियों ने महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की और 19 दिसंबर को उन्होंने धमकी दी कि अगर वो उनकी अनुचित मांगों पर सहमत नहीं हुई तो वे उन्हें बर्खास्त कर देंगे.

यह भी पढ़ें :-  RBI ने बजाज फाइनेंस को ई-टेलर्स और EMI कार्ड यूजर्स को लोन देने से रोका

भारद्वाज ने इस मामले में स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक जांच समिति के गठन का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें 24 घंटे में प्रारंभिक रिपोर्ट देनी होगी, जबकि अंतिम रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर जमा करनी होगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की संस्तुति की जानी चाहिए. कृपया इस पत्र की प्राप्ति के छह घंटे के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट जमा करें.”

मंत्री ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने आरोपी पर्यवेक्षकों और प्रबंधकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, दोषी पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.’

पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 506 और 509 के तहत 19 दिसंबर को बुराड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि यह किसी सरकारी अस्पताल में यौन अपराध की पहली घटना नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ महीनों पहले जी बी पंत अस्पताल में एक नर्स से दुष्कर्म किया गया और अब बुराड़ी में दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में यौन उत्पीड़न का यह मामला सामने आया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेदजनक है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज को नींद से जागने और महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के मामले पर संज्ञान लेने में दो दिन से ज्यादा का वक्त लगा.”

सचदेवा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सरकारी अस्पतालों को महिला कर्मचारियों तथा मरीजों के लिए सुरक्षित बनाने के वास्ते कदम उठाने की मांग की.

यह भी पढ़ें :-  बीजेपी नेता का नाबालिग बेटा वोट डालते हुए दिखा, Video सामने आने के बाद विवाद
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button