Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

फिर बिगड़ी दिल्ली-NCR की हवा, बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू हुआ GRAP-3


नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया.

दिल्ली एनसीआर में शीत लहर के बीच प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सरकार की तरफ से GRAP-3 की बंदिशें फिर से लागू कर दी गयी है.

एयर पॉल्यूशन के बढ़ने के बाद  Graded Response Action Plan (GRAP) लागू की जाती है. ग्रैप का पहला चरण AQI 201 से 300 तक रहता है. दूसरा चरण AQI 301 से 400 तक रहता है. फिर तीसरा चरण AQI 401 से 450 तक रहता है. अगर AQI 450 से ज्यादा हो गया तो ग्रैप-4 लागू हो जाता है.हालांकि इसके अलावा इसे लागू सरकार की तरफ से ही लागू की जाती है. जब तक सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं तब तक इसे लागू नहीं किया जाता है. इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध होते हैं.

ग्रैप 3 के तहत होते हैं ये प्रतिबंध

ग्रैप 3 यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण, वायु प्रदूषण के बेहद गंभीर स्तर पर लागू किया जाता है. यह एक कठोर कदम है जो प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से उठाए जाते हैं. ग्रैप 3 के लागू होने का मतलब है कि प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है और तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इसके बाद सरकार की तरफ से वायु प्रदूषण के स्तर को तेजी से कम करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते NDMCने पार्किंग शुल्क किया दोगुना

केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक पहुंचकर 348 अंक बना हुआ है.

फरीदाबाद में 214, गुड़गांव में 252, गाजियाबाद में 285, ग्रेटर नोएडा में 291 और नोएडा में 253 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली की अधिकतर इलाका में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 372, अशोक विहार में 366, बुराड़ी क्रॉसिंग में 372, मथुरा रोड में 305, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 376, द्वारका सेक्टर 8 में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 325, आईटीओ में 356, जहांगीरपुरी में 397, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344, लोधी रोड में 309, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 365, नरेंद्र नगर में 395, नॉर्थ कैंपस डीयू में 345, ओखला फेस 2 में 383, पटपड़गंज में 323, श्री अरविंदो मार्ग में 335, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है.

नव वर्ष के आगाज के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है. हवा की बिगड़ती स्थिति की वजह से दिल्ली के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है.

बता दें, अगर किसी क्षेत्र के एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है, तो उसे अच्छी श्रेणी की हवा गुणवत्ता कहा जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक वायु गुणवत्ता माना जाता है. 101 और 200 की एक्यूआई श्रेणी को मध्यम श्रेणी का माना जाता है. अगर किसी जगह का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का एक्यूआई ‘खराब’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें :-  LIVE: हमने सदन में कल बचकाना हरकत देखी... राहुल गांधी का नाम लिए बिना PM मोदी का तंज

इस बीच ठंड में राहत की उम्मीद आईएमडी ने जताई है. आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और शनिवार तक 18 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button