देश

यूपी से लेकर राजस्थान तक ढूंढ रही दिल्ली पुलिस, अमानतुल्लाह बोले-'मैं यहां हूं'


नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनकी तलाशी के लिए यूपी से लेकर राजस्थान तक छापेमारी कर रही है. जब दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह की खोज में जुटी है, तब आप नेता ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में आप नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं कहीं नहीं भागा, अपनी ही विधानसभा में हूं.

मुझे फंसाने की कोशिश…

अमानतुल्लाह ने कहा कि मुझे कुछ लोग फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.  सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए जामिया क्षेत्र में छापेमारी की थी, लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल रहा. पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन प्रयासों में हस्तक्षेप किया, जिसके परिणामस्वरूप अपराधी फरार हो गया.

  • अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. 
  •  पुलिस अमानतुल्लाह खान के करीबी जानकारों से भी पूछताछ करने की तैयारी मे हैं. 
  • पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई हैं. 
  • आप विधायक पर  191(2), 190,221,121(1), 132, 351(3), 263,111 BNS हैं.
  • अमानतुल्लाह पर जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज 
यह भी पढ़ें :-  दिल्ली: युवती की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में 2 गिरफ्तार

किस मामले में पुलिस को अमानतुल्लाह की तलाश

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर दर्ज की गई एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित संबंधित बीएनएस धाराओं का हवाला दिया गया है. पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच शाहबाज खान को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था और वह घोषित अपराधी भी था. जब अमानतुल्ला खान ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसके बाद आप नेता और पुलिस टीम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा.

पुलिस ने क्या कुछ बताया

इस दौरान यह भी आरोप लगा है कि आप नेता और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला भी किया. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, “झगड़े के बाद दो पुलिस अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई.” इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की और अब कानूनी कार्यवाही जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस सूत्रों ने कहा कि अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने आना चाहिए. उन पर संगीन आरोप लगे हैं. जिनमें पुलिस के साथ हाथपाई करने से लेकर धक्का मुक्की और धमकाने का आरोप है. इस मामले में FIR भी दर्ज है. जहां कहीं भी अमानतुल्ला हैं उन्हें पुलिस के सामने आना चाहिए.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button