देश

दिल्ली में खुलेआम जनता को धमकी दी जा रही, दिल्ली पुलिस बेबस : अरविंद केजरीवाल


नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्‍ली में खुलेआम जनता को धमकी दी जा रही है, AAP कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है और दिल्‍ली पुलिस कुछ नहीं कर रही है, दिल्‍ली की पुलिस बेबस है. दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और आरोप-प्रत्‍यारो का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्‍ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. आम आदमी पार्टी के सामने दिल्‍ली की सत्‍ता को बचाए रखने की चुनौती है, तो बीजेपी 27 साल बाद दिल्‍ली के किले को फतेह करने की कोशिश कर रही है. 

दिल्‍ली पुलिस पर कुछ न करने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने देखा कि पिछले दिनों में किस तरह से लोगों पर हमले किये जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं. जनमा को धमकियां दी जा रही हैं. खुलेआम लोगों को धमकी दी जा रही है- बीजेपी में आ जाओ वरना, ये कर देंगे वो कर देंगे… खुलेआम मारपीट हो रही है. हमले हो रहे हैं, हिंसा हो रही है और बगल में पुलिसवाले खड़े होकर देख रहे हैं. पुलिस बेबस, लाचार और बेसहारा है, वो कुछ कर नहीं पा रही है. हालांकि,  ऐसा नहीं है कि पुलिस कुछ करना नहीं चाहती, लेकिन वो कुछ कर नहीं पा रही है.’

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगया, ‘दिल्‍ली चुनाव के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है. बीती रात दिल्‍ली में कुछ पत्रकारों पर हमला किया गया. पुलिस ने हमलावरों को भागने दिया और पत्रकारों को पकड़कर थाने ले गई. इन पत्रकारों को पूरी रात थाने में बिठा कर रखा गया. ये घटना किसी बाहरी दिल्‍ली के ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हुई है. ये घटना संसद भवन और चुनाव आयोग के एक किलोमीटर के दायरे में हुई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्‍ली में इन दिनों स्थिति क्‍या है.’

यह भी पढ़ें :-  अरविंद केजरीवाल के PA ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसे में अगर दिल्‍ली में डबल इंजन की सरकार आ गई, तो ये लोगों को इसी इंजन से कुचल देंगे. लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है, अगर लोग सुरक्षित ही नहीं होंगे, तो कैसे काम चलेगा. इसलिए जनता इन लोगों को माकूल जवाब देगी.’

ये भी पढ़ें:- आज शाम 5 बजे तक थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, बीजेपी करेगी 22 रैलियां, आप के भी 9 रोड शो



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button