देश

'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे पीएम मोदी


नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी को आपदा नहीं विकास चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्‍ली में कमल खिलने वाला है. आने वाले 25 साल दिल्‍ली के लिए बेहद जरूरी है. दिल्‍ली का कदम से कदम मिलाकर चलना जरूरी है. दिल्‍ली विकास की धारा चाहती है. इसलिए बीजेपी को वोट दीजिए. भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है. मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं. मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है, जो दिल्ली का विकास कर सकती है.

25 साल दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण

दिल्‍ली के विकास की महत्‍ता को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हम 2025 में हैं, 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है. इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम उसके भागीदार होंगे। ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं.’

Latest and Breaking News on NDTV

‘आप-दा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे’

दिल्‍ली में क्‍यों बीजेपी की सरकार आए… ये बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है. बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे. अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है. भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है, भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है.’ 

यह भी पढ़ें :-  पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अंतिम संस्कार के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी भी रहे मौजूद

‘दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है’

दिल्‍ली में बीजेपी की सत्‍ता आने का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है. मैं दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर कार्यकर्ता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए भाजपा के संकल्प से परिचित कराइए. ये भाजपा ही है, जो दिल्ली को, दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है. हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं, जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे. नई वैश्विक व्यवस्थाओं का सेंटर हो. ये तब ही हो सकता है जब केंद्र और राज्य, दोनों में भाजपा सरकार काम करे.’

‘बीजेपी ने दिल्ली मेट्रो को चप्पे-चप्पे तक पहुंचाया’

दिल्‍ली मेट्रो के बढ़ते जाल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ने दिल्ली मेट्रो को चप्पे-चप्पे तक पहुंचाया. बीते एक दशक में दिल्ली-एनसीआर में मेटो नेटवर्क दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं. आज जनकपुरी और कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है. ये जो नमो रेल प्रोजेक्ट है ये भी केंद्र सरकार बना रही है. दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती. केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती. ये कितने बड़े झूठे हैं. इसका उदाहरण इनका शीशमहल है. आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है. जब दिल्ली के लोग कोरोनो से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे. तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था. इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया. यही इनकी सच्चाई है, इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है. इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहे हैं. आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे. दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीज़न, हर मौसम, आप-दा काल बना दिया है. दिल्ली वालों की ऊर्जा, साल भर आप-दा से ही निपटने में लगी रहती है. इसलिए, दिल्ली से आप-दा हटेगी, तो ही विकास का, सुशासन का डबल इंजन आएगा.’

यह भी पढ़ें :-  भारत विदेश नीति में राष्ट्रीय हित के साथ मानव हित को भी देता है प्राथमिकता : क्रिसमस सेलिब्रेशन में बोले PM मोदी

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का किया उद्घाटन, अब 40 मिनट में दिल्ली से पहुंचें मेरठ



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button