बदतर होती जा रही दिल्ली की हवा, औसत AQI 494, आर्टिफिशियल बारिश कराने की गुजारिश
नई दिल्ली:
दिल्ली की हवा हर दिन खतरनाक लेवल पर बनी हुई है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से मंगलवार रात 9 बजे दिल्ली के वजीरपुर में AQI 494 तक पहुंच गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आनंद विहार, नरेला, जहांगीरपुरी और रोहिणी समेत बाकी इलाकों का AQI भी 400 पार पहुंच चुका है. वहीं, दिल्ली का औसत AQI 494 दर्ज किया गया है. ये इस सीजन में सबसे खराब AQI है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर आर्टिफिशियल बारिश करवाने की गुजारिश की है.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर कैटेगरी में है. इससे निपटने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने की जरूरत है. राय ने इस स्थिति को मेडिकल इमरजेंसी बताया है. सोमवार को दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की गंभीरता देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 के सभी जरूरी प्रतिबंध लागू किए गए हैं.
The Hindkeshariइन्फो स्टोरीः जरा दिल्ली का AQI देखिए, सांसें थम जाएंगी
दिल्ली में कहां कितना AQI?
एयर क्वालिटी इंडेक्स का रियल टाइम रीडिंग देने वाली साइट aqicn.org की के मुताबिक, मंगलवार रात 9 बजे दिल्ली के वजीरपुर का AQI 494 रिकॉर्ड हुआ. अशोक विहार का AQI 488, बवाना का 430, करणी सिंह रेंज का 480, द्वारका का 472, जहांगीरपुरी का 466, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 476, मुंडका का 400, नजफगढ़ का 490 रिकॉर्ड हुआ. नेहरू नगर का AQI 488, रोहिणी का 476, मंदिर मार्ग का 490, ओखला का 489 रिकॉर्ड हुआ.
NCR की हवा भी हुई खराब
CBCB ने शहर के 40 निगरानी केंद्रों में से 37 के आंकड़ों को शेयर किया. इसके मुताबिक 3 केंद्रों बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी में एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ और फरीदाबाद, गुरुग्राम में ‘खराब’ दर्ज की गई है.
Exclusive: दिल्लीवासियों को कब मिलेगी प्रदूषण से राहत, मौसम विभाग के साइंटिस्ट ने कही ये बात
घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और बिहार में एक-दो दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से सुबह और रात को विजिबिलिटी काफी कम हो जा रही है. हालांकि, देश में सबसे कम विजिबिलिटी (जीरो मीटर) आगरा में दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आने वाले कुछ दिनों में कोहरा बना रहेगा.
पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के बढ़ रहे मामले
15 सितंबर से 18 नवंबर तक हरियाणा में मात्र 1118 मामले पराली जलाने के मिले हैं. वहीं, पंजाब में 9600 मामले सामने आए हैं. यानी पंजाब में 8 गुना से भी अधिक पराली जलाने के केस सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को मुक्तसर जिले में पराली जलाने की 247 घटनाएं दर्ज की गईं, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद मोगा (149), फिरोजपुर (130), बठिंडा (129), फाजिल्का (94) और फरीदकोट (88) का स्थान है. आंकड़ों के अनुसार, 2022 और 2023 में इसी दिन राज्य में पराली जलाने के क्रमशः 701 और 637 मामले दर्ज किए गए. पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज आंकड़ों की तुलना में लगभग 71 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.
Explainer: जब 494 था दिल्ली का AQI, तो इंटरनेशनल एजेंसी ने 1600 क्यों बताया? जानिए क्यों आया ये फर्क
हरियाणा में स्कूलों में छुट्टी, WFH के निर्देश
हरियाणा में प्रदूषण से बिगड़ते हालातों के बीच सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 12वीं तक छुट्टी कर दी गई है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत और सोनीपत में स्कूल बंद हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन ने प्राइवेट संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिस से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है.
DU और जामिया ने शुरू किए ऑनलाइन क्लासेस
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपने छात्रों और कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट होने का फैसला लिया है. क्लासेस ऑनलाइन चल रही हैं. स्टाफ वर्क फ्रॉम हो कर सकते हैं.
दिल्ली-NCR में दम घोंटू धुंध का कहर, गायब हुए झुग्गी-झोपड़ी से लेकर करोड़ों के फ्लैट, लोग बोले- प्रदूषण ने मिटा दी अमीर-गरीब की दूरी