दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
खास बातें
- एनसीआर के कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार चला गया.
- दिल्ल्ाी में लगातार पांचवे दिन जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही.
- आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना जताई है.
नई दिल्ली:
दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई और लगातार पांचवे दिन शहर के ऊपर जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 88 से 72 प्रतिशत के बीच रही है.
यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 के पार चला गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शाम सात बजे एक्यूआई 433 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 488, शादीपुर में 487, वजीरपुर में 474, पंजाबी बाग में 465, डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेज में 454, बवाना में 463, ओखला में 448 और रोहिणी में 459 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के मुताबिक, शाम सात बजे एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में 498, गाजियाबाद में एक्यूआई 408, फरीदाबाद में 441 और गुरुग्राम में 423 दर्ज किया गया.
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :
* महुआ मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को…
* शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत
* राष्ट्रीय राजधानी में प्याज में तेजी जारी, अखिल भारतीय औसत दर 53.75 रुपये प्रति किलो
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)