देश

घने कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक! कई ट्रेनें लेट, विमान सेवा प्रभावित; ठंड ने लोगों की बढ़ाई मुसीबत


नई दिल्ली:

देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है. विजिबिलिटी में कमी के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. ये मौसम की स्थिति यात्रा में असुविधा का कारण बन रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

कोहरे के कारण दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई ट्रेन लेट है. उत्तर रेलवे के अनुसार 39 ट्रेन देरी से चल रही हैं, जबकि 23 के समय को परिवर्तित किया गया.

ट्रेन का नाम/नंबर  निर्धारित समय री-शेड्यूल समय
22540 ANVT MAU सुपरफस्ट एक्सप्रेस  शाम 4:45 बजे  रात 7 बजे 
सीएसएमटी राजधानी शाम 4:55 बजे  रात 8:50 बजे 
12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शाम 5:30 बजे रात 7:15 बजे 
12616 जीटी एक्सप्रेस  शाम 4:40 बजे रात 9 बजे
22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस शाम 5 बजे  रात 9:50 बजे  
12314 नई दिल्ली सियालदह  शाम 4:30 बजे रात 9:40 बजे 
12310 राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी  शाम 5:10 बजे 8:15 बजे  
12436 JYG गरीब रथ एक्सप्रेस शाम 5:20 बजे  रात 9:20 बजे 
12190 महाकौशल एक्सप्रेस दोपहर 12:53 बजे रात 8:10 बजे 

अगले 2 दिन तक शीत दिवस
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन तक शीत दिवस और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 3 और 4 जनवरी को देर रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना पहले ही जताई गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. विजिबिलिटी भी काफी कम है. कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है. यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में भारी बारिश से आई भयंकर तबाही! अगस्त महीने में टूटा रिकॉर्ड...जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

विमान सेवा प्रभावित
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी से रवाना हुईं. रनवे पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई. इससे कई विमानों के संचालन में देरी हुई.

‘दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल)’ ने सुबह छह बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.”

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पूरे राज्य में कोहरा अथवा कुहासे की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में दिन में कोहरा या कुहासे की एक विशेष परिस्थिति बन रही है, जिसकी वजह से बिना बादल के सूरज का दिखना मुश्किल हो गया है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button