देश
हीरा कारोबारी ने राम मंदिर को दान किया 11 करोड़ का रामलला का मुकुट, सोने-चांदी के साथ जड़े हैं बहुमूल्य रत्न
खास बातें
- राम मंदिर के लिए हीरा कारोबारी ने 11 करोड़ रुपये का मुकुट दान किया
- 6 किलो वजनी मुकट में साढ़े चार किलो सोने का उपयोग किया गया है
- साथ ही इसमें हीरे, माणिक, मोती और नीलम जैसे बेशकीमती रत्न जड़े गए हैं
नई दिल्ली :
अयोध्या के राम मंदिर में आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है. साथ ही बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के लिए दान कर रहे हैं. सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए सोने, हीरे और चांदी से बना 11 करोड़ रुपये का एक बहुमूल्य मुकुट भगवान राम को अर्पित किया है. प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सूरत के हीरा व्यापारी और ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भ गृह में मंदिर के ट्रस्टियों को भगवान श्रीराम के लिए तैयार यह मुकुट सौंपा.