क्या दिल्ली में वाकई हुआ पारा 52.3 डिग्री पार या आंकड़ों से हुई छेड़छाड़? IMD को गड़बड़ी का शक
नई दिल्ली:
प्रचंड गर्मी और हीटवेव (Delhi Heatwave) के बीच बुधवार को दिल्ली (Today’s Delhi Temperature) ने देश का सबसे गर्म शहर होने का रिकॉर्ड बनाया. नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के मुंगेशपुर में दोपहर 2:30 बजे तापमान 52.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस तापमान ने एक्सपर्ट्स से लेकर आम लोगों तक को हैरानी में डाल दिया है. यहां तक कि भारत का मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) यानी IMD भी इस आंकड़े को फिलहाल के लिए सही नहीं मान रहा है.
IMD के डायरेक्टर जनरल डॉ. एम महापात्रा के मुताबिक, IMD दिल्ली के मुंगेशपुर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के सेंसर और उसके डेटा की चेकिंग कर रहा है, ताकि पता चल सके कि वाकई मुंगेशपुर में तापमान इतना ज्यादा बढ़ा या आंकड़ों में कोई गलती हो गई. IMD के मुताबिक, मुंगेशपुर के आसपास वाले क्षेत्र में अधिकतम तापमान 49% से कम रहा है.
दिल्ली का पारा 52 पार, क्या टूट जाएगा 111 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड?
सेंसर में हो सकता है फॉल्ट
मौसम विभाग का कहना है कि मुंगेशपुर के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की ओर से रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान वास्तव में सेंसर में किसी फॉल्ट के कारण हो सकता है. जांच में असली कारण सामने आ जाएगा. महापात्रा ने कहा, “दिल्ली में 20 मॉनिटरिंग स्टेशन हैं. इनमें से 14 स्टेशन ने तापमान में गिरावट रिकॉर्ड किया है. दिल्ली में औसत तापमान 45-50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.”
किरेन रिजिजू ने भी किया पोस्ट
इस बीच पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपने ऑफिशियल X हैंडल पर दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान को लेकर पोस्ट शेयर किया है. रिजिजू ने कहा, “मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड होने वाली बात अभी ऑफिशियल नहीं है. दिल्ली में 52.3 डिग्री सेल्सियस का तापमान बहुत असामान्य है. IMD में हमारे सीनियर अधिकारियों से इस खबर को वैरिफाई करने को कहा गया है. जल्द ही अपडेट किया जाएगा.”
Official Statement issue by India Meteorological Department. @IMDWeather https://t.co/7TbzsiuNp6 pic.twitter.com/wGTFCR0g7f
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) May 29, 2024
दिल्ली में बारिश से मौसम में आया बदलाव
इस बीच बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. इससे हवा में नमी का स्तर बढ़ने की संभावना है. दिल्ली के मुख्य मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने 46.8 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक तापमान में कुछ गिरावट की संभावना जताई है. हालांकि, इस दौरान उमस बनी रहेगी.
Advertisement
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने कहा कि सभी उम्र के लोगों में हीट इलनेस और हीट स्ट्रोक होने की बहुत अधिक संभावना है. लिहाजा सेंसेटिव लोगों को जहां तक संभव हो सके घरों में रहने की हिदायद दी गई है.
दिल्लीवालों पर खत्म हुआ 52 डिग्री का ‘टॉर्चर’, दिल्ली से नोएडा तक झमाझम बारिश