दुनिया

क्या फिर टारगेट पर ट्रंप? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने मारी गोली


मिल्वौकी:

विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन स्थल के पास दो चाकुओं से लैस एक बेघर अश्वेत व्यक्ति को मंगलवार को ओहायो के पुलिस अधिकारियों ने गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक मारे गए शख्स की पहचान 43 वर्षीय सैमुअल शार्प के रूप में हुई है और उसने दोनों हाथों में चाकू पकड़े हुए थे. परिस्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब शार्प ने एक निहत्थे व्यक्ति पर हमला किया और इस वजह से अधिकारियों को गोली चलानी पड़ी. घटनास्थल से दो चाकू बरामद किए गए हैं.

बता दें कि हाल ही में पेंसिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद से सीक्रेट सर्विस काफी सतर्क हो गई है. केवल सीक्रेट सर्विस ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी डोनाल्ड ट्रंप और अन्य लीडर्स की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं. ऐसे में इस तरह की घटना में सावधानी बरतते हुए और कई बार अश्वेत व्यक्ति को आगहा करने के बाद ही पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया.

मिल्वौकी पुलिस चीफ ने कही ये बात

मिल्वौकी पुलिस चीफ जैफरी नोरमन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “किसी की जिंदगी को खतरा था. अधिकारी, जो इस इलाके से नहीं हैं उन्हें लगा कि इस पर एक्ट करना उनकी जिम्मेदारी है ताकि वो किसी की जिंदगी को बचा सकें.”

रिपब्लिकन कन्वेंशन के पास हुई घटना

यह घटना मिल्वौकी में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई, जहां विभिन्न क्षेत्रों से हजारों अधिकारी रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूद थे. कन्वेंशन सोमवार को शुरू हुआ था और गुरुवार को समाप्त होगा. हालांकि, इस गोलीबारी से मिल्वौकी निवासियों के बीच आक्रोश उत्पन्न हो गया है. निवासियों द्वारा यहां बाहरी राज्य के अधिकारियों की आवश्यकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. शार्प के सम्मान में कई स्थानियों लोगों ने नाइट मार्च की भी योजना बनाई. 

यह भी पढ़ें :-  क्या 500 के डॉलर पर डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा छापा जा सकता है, जानें ये कितना संभव

सैमुअल की कजिन ने कही ये बात

सैमुअल की कजिन लिंडा शार्प ने कहा, “वो हमारे समाज में आए और उन्होंने पब्लिक पार्क में हमारे सामने परिवार के सदस्य को मार दिया. आप हमारे शहर में क्या कर रहे हैं? लोगों की जान ले रहे हैं?” लिंडा शार्प ने अपने चचेरे भाई सैमुअल को किंग पार्क के सामने स्थित एक टेंट कैंप में रहने वाला बताया, जहां गोलीबारी हुई थी. यह कैंप पड़ोस में एक जाना-माना स्थान है, जहां कई सामाजिक सेवा क्लीनिक और शेल्टर है. 

इस वजह से गोली चलाने पर मजबूर हुई पुलिस

नॉर्मन ने बताया कि गश्ती दल का हिस्सा रहे कोलंबस के 13 अधिकारियों का एक समूह अपने निर्धारित क्षेत्र में था, जब उन्होंने शार्प से जुड़े विवाद को देखा. वे घटनास्थल पर पहुंचे और बार-बार शार्प को अपने हथियार नीचे रखने का आदेश दिया, लेकिन उसने उनके आदेशों की अनदेखी की और निहत्थे व्यक्ति की ओर बढ़ा, जिससे अधिकारियों को गोली चलानी पड़ी.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button