देश

RML अस्पताल के डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर बनाया रिकॉर्ड, किए 24 घंटे में 24 ऑपरेशन


नई दिल्ली:

किसी भी आपदा में क्या डॉक्टर और नर्स 24 घंटे काम कर सकते हैं. इसका अभ्यास राममनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने 24 घंटे में 24 ऑपरेशन करके किया. यही नहीं ये प्लास्टिक सर्जरी आसान नहीं थी एक लड़के के हाथ का अंगूठा कट गया था. इसके लिए पैर का अंगूठा काटकर हाथ में जोड़ने का सफल आपरेशन किया गया. ये ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चली. इसी तरह एक बच्चे के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की गई.

पूरे मामले पर राम मनोहर लोहिया के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.सामिक ने बताया कि कई बार अपनी क्षमता को जांचने के लिए इस तरह का अभ्यास जरुरी होता है ताकि आपदा के वक्त हम लोग पूरी तरह से तैयार रहे. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर 24 जरुरतमंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में 17 डाक्टरों की टीम थी इसमें एनस्थेशिया की टीम भी साथ में थी.

हाल के दिनों में हाथरस में भगदड़ में कई लोगों की जान चली गयी. इस हादसे में यह देखा गया कि जब घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर इतने मरीजों की संख्या को झेल नहीं पाए.

दिल्ली में हुए तीन बड़े डिजास्टर
डॉ. सम्यक ने कहा कि हाल के वर्षों की बात करें तो दिल्ली में सरोजनी नगर ब्लास्ट, दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट और दिल्ली में सीरीज बम ब्लास्ट हुए. इन घटनाओं में बड़ी संख्या में घायल मरीज अस्पताल पहुंचे. डॉ. सम्यक ने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि ऐसी किसी घटना के समय अस्पताल कितना तैयार है इसके लिए रिहर्सल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-  समीर वानखेड़े मामले में नया मोड़, जांच के लिए Anti Drugs Agency ने नए अधिकारी की नियुक्ति की

24 घंटे में 24 ऑपरेशन
आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि हमने 24 घंटे के दौरान 24 कठिन प्लास्टिक सर्जरी के ऑपरेशन किए हैं. इस दौरान यह भी देखने की कोशिश की गयी कि कैसे अलग-अलग विभागों में सामन्जस्य बिठाया जाए ताकि अधिक से अधिक ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके. उन्होंने कहा कि एनेस्थिसिया से लेकर तमाम तरह के विभागों के सौजन्य से यह संभव हो पाया.

मरीज का हाथ फिर से करने लगा काम
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्लास्टिक सर्जन डॉ पंकज ने कहा कि एक कठिन सर्जरी को उन्होंने अंजाम दिया जिसमें एक व्यक्ति के हाथ का पूरा मांस कट गया था. जिसकी वजह से वह हमने हाथ का मूवमेंट नहीं कर पा रहा था. इस मैराथन ऑपरेशन में उसके हाथ की सर्जरी भी की गयी जिससे की उसके हाथों की शक्ति लौट गयी.

IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग पर रोक, दिव्यांग सर्टिफिकेट देने वाले डॉक्टर पर भी गिरेगी गाज


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button