देश

हेलमेट मत पहनो, सिगरेट पीते रहो… सलमान खान फायरिंग मामले में चार्जशीट में बड़े खुलासे


नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी (Salman Khan Firing Case) मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं.  जिसमें अनमोल बिश्नोई और उसके शूटर्स के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप्स भी है. इन ऑडियो क्लिप्स में लॉरेंस का भाई अनमोल अपने शूटर्स पाल और गुप्ता को हेलमेट पहन कर न जाने और सिगरेट पीने को कहता है, ताकि दोनों बेख़ोफ़ दिख सकें. लॉरेंस के भाई अनमोल ने शूटरों को एक दिन पहले निर्देश देते हुए कहा था कि “हेलमेट मत पहनो… निडर दिखने के लिए फायरिंग करते समय सिगरेट पीयो… तुम इतिहास रचोगे”.  इन शूटरों ने 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. 

ये भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस को फैन ने दी थी सलमान खान से शादी करने की सलाह, आज 49 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी

“गोली ऐसा चलाओ की सलमान डर जाए”

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने शूटरों से कहा कि  “वहां पर गोलिया बहुत ही सोच समझकर और सभी जगहों पर तुरंत चलानी हैं. चाहे अपने को आधा मिनट लगे एक मिनट लगे या डेढ़ मिनट लगे, कोई दिक्कत नहीं है, और ऐसे चलानी है कि भाई (सलमान) डर जाएं.  गैंगस्टर के भाई ने और क्या कहा?

“गोली चालते समय सिगरेट पीते रहना है, ताकि कैमरे में ऐसा लग सके कि तुम बहुत ही निडर हो. आपको सावधानी से गोली चलानी है. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. भले ही इसमें आधा मिनट या एक मिनट से ज्यादा लगे, लेकिन गोली ऐसे चलाओ कि भाई डर जाएं.”

मुझे और मेरे परिवार को लॉरेंस बिश्नोई से खतरा

ये बातचीत उस ऑडियो क्लिप की है, जिसका जिक्र चार्जशीट में किया गया है. इस चार्जशीट में सलमान खान का बयान भी शामिल है. सलमान खान की तरफ से कहा गया है कि उनको लगता है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग उनको और उनके परिवार के सदस्यों को मारना चाहता है, इसीलिए फायरिंग की थी. पुलिस की चार्जशीट में घटना वाले दिन बाइक चला रहे आरोपी अनमोल और विक्की कुमार गुप्ता का सिग्लन ऐप पर  बातचीत का ऑडियो क्लिप की कॉपी भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें :-  Exclusive: कौन है रॉकी फाजिल्का? जिसने इंस्पेक्टर के बेटे और लॉ स्टूडेंट लॉरेंस बिश्नोई को बना दिया गैंगस्टर

लॉरेंस गुट का शूटरों को निर्देश

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी से अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को निर्देश दिया था कि जब तुम गोलीबारी करने जाना तब हेलमेट पहन कर मत जाना और सिगरेट पीते रहना ताकि निडर लगो, तुम लोग इतिहास बनाने वाले हो. अनमोल बिश्नोई और उस दिन घटनास्थल पर गए शूटर विक्की कुमार गुप्ता के बीच सिग्नल ऐप  के जरिए हुई बातचीत को भी चार्जशीट में जोड़ा गया है. चार्जशीट में यह बात कही गई है कि अनमोल बिश्नोई लगातार शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता के संपर्क में था. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने ये भी दावा किया है कि एन मौके पर शूटरों ने गुजरात जेल में बंद लॉरेंस से बात की थी. लॉरेंस ने कथित तौर पर उनसे कहा कि उन्हें गोलीबारी के लिए तैयार रहना चाहिए और वे सफल होंगे. अनमोल ने गुप्ता से यह भी कहा कि अगर वह यह काम करने में कामयाब रहे तो वह इतिहास रच देंगे और मीडिया के माध्यम से चर्चा में आ जाएंगे. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button