देश

एक्शन में ED: मालेगांव वोट जिहाद और टेरर फंडिंग केस में 2 गिरफ्तार, दुबई भागने की कर रहे थे कोशिश

दोनों आरोपियों को ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है.


मुंबई:

मालेगांव कथित वोट जिहाद और लगभग 1000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ED कर रही है. इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के नाम शरीफमिया अमीरमिया शेख और मोहिसिन अहमद मुस्तकली खिलजी है. गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि ये मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मास्टर माइंड मोहम्मद भगद उर्फ एमडी के करीबी सहयोगी हैं. 

सूत्रों ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी एजेंसियों की जांच से बचाने के लिए दुबई भागने की तैयारी में थे और जब वे दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुचे वहां से उन्हें ED ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था और एयरपोर्ट पर जब यह लोग पहुंचे एजेंसियों को अलर्ट मिल गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों आरोपी मामले के मास्टरमाइंड एमडी के सीधे संपर्क में थे और मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी अहम भूमिका थी. इन दोनों आरोपियों को पीएमएलए, 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया, इन्हें मुंबई पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को ईडी की कस्टडी में भेज दिया है.

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान क्यों हुआ करोड़ों का लेनदेन? ऑपरेशन रियल कुबेर से हुआ खुलासा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button