मुम्बई में हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर रेड: सूत्र

हीरानंदानी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की रेड
नई दिल्ली:
मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर रेड किया गया है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ ED ने कोई रेड की है. इससे पहले 2022 में भी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने जाने माने बिल्डर हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें
ये छापेमारी मुंबई, चेन्नई और बैंगलोर में की गई थी. ग्रुप के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर भी कारवाई की गई थी. फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में ये छापेमारी की गई थी. दरअसल ED की टीम अभी कुछ देर पहले ही मुंबई में अपने दफ्तर से निकली थी. केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी तनाव के चलते कई नेताओं पर तलवार लटक रही थी.