Election Results 2023: मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का जलवा, क्या काम कर गया पीएम मोदी का जादू?
नई दिल्ली:
Election 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और पहले आए रुझानों के बाद अब तस्वीर साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस जीत के रथ पर सवार नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में बीजेपी सत्तासीन थी जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राज था. पल-पल बीतते मतगणना के राउंडों के साथ यह साफ नजर आने लगा है कि मतदाताओं पर पीएम नरेंद्र मोदी का जादू काम कर गया है.
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं जिनमें से 155 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है. बीएसपी चार सीटों पर अन्य एक सीट पर आगे हैं. राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं. यहां राज्य की रिवायत के मुताबिक सत्ता परिवर्तित होती दिख रही है. बीजेपी 114 और कांग्रेस 68 सीटों पर आगे है. दो सीटें बीएसपी और 15 सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में जाती हुई दिख रही हैं.
उधर छत्तीसगढ़ में भी बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. राज्य की कुल 90 सीटों में से 52 पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. यहां की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. बीएसपी और अन्य एक-एक सीट पर आगे हैं.
अपने दो राज्यों की सत्ता खोती नजर आ रही कांग्रेस को तेलंगाना में राहत मिलती दिख रही है. तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति पिछड़ गई है और कांग्रेस काफी आगे निकलती दिख रही है. तेलंगाना में कांग्रेस 70 सीटों पर, बीआरएस 38 सीटों पर, बीजेपी और गठबंधन 8 सीटों पर और एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी लंबे अरसे से सत्ता पर काबिज है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से छत्तीसगढ़ छीन लिया था. राजस्थान में पिछले चुनाव में वहां की बदलाव की परंपरा के मुताबिक मतदाताओं ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. इस बार बीजेपी के लिए जहां छत्तीसगढ़ और राजस्थान में खोई हुई गद्दी फिर से हासिल करने की चुनौती थी वहीं कांग्रेस के सामने इन सिंहासनों क बचाने की चुनौती थी.
बीजेपी ने इन विधानसभा चुनावों में किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में किसी नेता को प्रोजेक्ट नहीं किया. कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों को चुनाव मैदान में जरूर उतारा गया लेकिन चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे रखकर लड़ा गया. चुनाव प्रचार में भी पीएम मोदी लगातार जुटे रहे.