8 फरवरी का चुनाव स्थगित नहीं हो सकता: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने सीनेट से कहा
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने सीनेट द्वारा इस महीने की शुरुआत में पारित उस प्रस्ताव को सोमवार को खारिज कर दिया, जिसमें आठ फरवरी के आम चुनाव को टालने का आग्रह किया गया था. आयोग ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और पूर्व-निर्धारित चुनावों को स्थगित करना ‘उचित’ नहीं होगा.
यह भी पढ़ें
निर्दलीय सीनेटर दिलावर खान द्वारा पेश प्रस्ताव को सीनेट में खासा समर्थन मिला, लेकिन प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया. इसे सीनेट के 100 सदस्यों में से केवल 14 सांसदों की उपस्थिति में पारित किया गया था.
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने पारित प्रस्ताव पर विचार किया और पाया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कार्यवाहक संघीय और प्रांतीय सरकारों को ‘सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने’ और ‘मतदाताओं को अनुकूल वातावरण’ प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
खबर के अनुसार आयोग ने यह भी कहा कि यह उल्लेख करना उचित होगा कि विगत में भी आम चुनाव और स्थानीय चुनाव सर्दियों के मौसम में होते रहे हैं.
बयान में कहा गया है कि आयोग के लिए ‘इस स्तर पर’ आम चुनाव स्थगित करना ‘उचित’ नहीं होगा. इस बीच, सांसद खान ने सोमवार को सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी को एक पत्र लिखकर कहा कि यह ‘निराशाजनक’ है कि उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के संसद के उच्च सदन में पारित होने के बावजूद आयोग द्वारा आम चुनाव में देरी के लिए कोई ‘ठोस कदम’ नहीं उठाया गया है.
ये भी पढ़ें- कड़कड़ाती ठंड में उत्तरी फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश कर रहे पांच लोगों की मौत
ये भी पढ़ें- दक्षिण प्रशांत राष्ट्र नाउरू ने ताइवान से नाता तोड़ा, चीन से मिलाया हाथ
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)