Exclusive : महाराष्ट्र की 80% सीटों पर बनी NDA में सहमति, तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड : डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में पहली बार इतनी प्रो-इंकमबेंसी है. लेकिन बीजेपी ने हमेशा व्यापक विचार किया है. NDA में जो लोग आए, हमने उन्हें हमेशा संभाला है. जो लोग हमसे दूर गए, वो अपनी राजनीतिक व्यवस्था या अपने स्वार्थ की वजह से गए. NDA ने कभी उन्हें खुद से दूर नहीं किया.” फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी हमारे साथी हैं. इन्हें हम साथ लेकर ही आगे बढ़ेंगे.”
सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “80 फीसदी सीटों पर सहमति बन गई है. इनमें से जो सीटें भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के हिस्से में आई, वो जब चाहे अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, जिन सीटों को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है, उन सीटों पर कोई पार्टी कैंडिडेट का ऐलान नहीं करेगी.”
विधानसभा चुनाव में भी रहेगा गठबंधन
क्या महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार रही है? इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अलायंस में हम बड़े भाई हैं. विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 115 है. शिवसेना 40 + 10 (50) हैं. अजीत पवार के पास 43 विधायक हैं. आज भी इस अलायंस की सबसे बड़ी पार्टी हम हैं. ये तो हो नहीं सकता कि हम बड़ी पार्टी से छोटी पार्टी बने. हमारे दो सहयोगी भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं. बेशक सीट शेयरिंग में दोनों सहयोगियों का पूरा सम्मान रखा जाएगा. विधानसभा के लिए भी अलायंस का यही रूप रहेगा. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीत कर आएंगे.”
‘डन डील’ मानकर नहीं चल रहे : फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने जोर देकर कहा, “बेशक इस बार भी NDA लोकसभा चुनाव जीत रही है. हम 400 पार जाएंगे. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम चुनाव को ‘डन डील’ मानकर चल रहे हैं. हम चुनाव में पूरी मेहनत करेंगे. लोगों तक जाएंगे. अपने मेहनत के बलबूते और पीएम मोदी के काम के भरोसे हम ये लोकसभा चुनाव जीतेंगे.”
फडणवीस का रिकॉर्ड जीत का दावा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यापक प्रभाव और लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में मोदी 360 डिग्री ब्रांड है क्योंकि जिस प्रकार का महाराष्ट्र में इंफ्रा बना है उस पर मोदी जी की छाप है, जिस प्रकार गरीब कल्याण का एजेंडा चला है उस पर मोदी जी की छाप है, जिस प्रकार से महिलाओं को अधिकार मिला है, जिस तरह से एससी और एसटी के लिए योजनाएं बनी हैं, उन पर मोदी जी की छाप है. कोई भी तबका ऐसा नहीं है कि जिस पर मोदी जी की छाप ना हो. 2014 में, 2019 में हमने चालीस पार कर लिया. इस बार हम पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे.”
ये भी पढ़ें :
* Exclusive : क्या उद्धव ठाकरे को फिर साथ लाना चाहती है BJP? देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया जवाब
* “ED से नहीं मोदी के काम से चुनाव जीतते हैं…” : एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस
* Exclusive : पहले राज ठाकरे से गठबंधन क्यों नहीं चाहती थी BJP, अब क्या बदला? देवेंद्र फडणवीस ने बताई वजह