देश
PM मोदी का 11 मार्च को गुरुग्राम में रोड शो और रैली, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

गुरुग्राम जैसे शहर में यातायात हमेशा से ही ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती रहा है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 मार्च को गुरुग्राम में नवनिर्मित द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान गुरुग्राम में पीएम मोदी की रैली होगी. साथ ही एक रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा. रोड शो के दौरान कई स्थानों पर प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया जाएगा. गुरुग्राम जैसे शहर में यातायात हमेशा से ही ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी है, जिसमें आम लोगों को परेशानी न हो.