दुनिया

Exclusive: सुनीता विलियम्स जल्द आएंगी भारत…: NASA एस्ट्रोनॉट की कजिन ने बताया


नई दिल्ली:

9 महीने से अधिक के वक्त के लंबे इंतजार के बाद भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ गई हैं. उनके साथ बुच विल्मोर और 2 अन्य साथी भी आ गए हैं. SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल में ही ये चार अंतरिक्ष यात्री बैठकर आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने के 17 घंटे के बाद ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास समंदर में पैराशूट की मदद से स्पैलश डाउन किया. भारतीय मूल की नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की कजिन ने आज कहा कि वह खुश” है कि वह अंतरिक्ष में नौ महीने के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आई हैं.

सुनीता कब आएंगी भारत?

फाल्गुनी पंड्या ने The Hindkeshariसे बात करते हुए कहा, “सुनीता के घर लौटने वाला लम्हा किसी सपने जैसा था.” पंड्या ने अपनी कजिन सुनिता के घर लौटने के बाद मंदिर में The Hindkeshariसे बात करते हुए, “सब कुछ ठीक करने” के लिए भगवान के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत भी आएंगी. सुनीता की इंडिया विजिट को लेकर फाल्गुनी ने कहा कि हम साथ में छुट्टियां मनाने की भी योजना बना रहे हैं. अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद घर लौटने वाली नासा की अंतरिक्ष यात्री के बारे में उन्होंने कहा कि वहां परिवार के साथ बहुत समय बिताया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कई जगह से पड़ा काला, सुनीता को धरती पर लाने वाले कैप्सूल की हालत बता रही है वह कितना तपा होगा

Latest and Breaking News on NDTV

सुनीता हम सभी के लिए रोल मॉडल

यह पूछे जाने पर कि क्या सुनीता विलियम्स फिर से अंतरिक्ष में जाएंगी या मंगल ग्रह पर उतरने वाली पहली व्यक्ति होंगी, जिस पर फाल्गुनी पंड्या ने कहा कि जाहिर सी बात ये है कि यह तो उनकी अपनी निजी पसंद होगी. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स के लंबे समय तक रहने के बारे में बोलते हुए, फाल्गुनी पंड्या ने कहा कि 59 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री हर परिस्थिति का सर्वश्रेष्ठ तरीके से सामना करती हैं. यकीनन वो हम सभी के लिए रोल मॉडल हैं.

यह भी पढ़ें :-  डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ से पहले की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने सुनीता को लिखा पत्र

पीएम मोदी ने भी सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है और कहा है कि वह उनसे भारत में मिलने के लिए उत्सुक हैं. 1 मार्च को लिखे पत्र में, जिसे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कल एक्स पर शेयर किया, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और उनके जो बाइडेन से अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात के दौरान सुनीता विलियम्स का हालचाल पूछा था. सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर के 17 घंटे की घर वापसी यात्रा के लिए आईएसएस से उतरने के कुछ घंटों बाद यह पत्र सार्वजनिक किया गया.

ये भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स धरती पर लौटीं, पहले होगा मेडिकल चैकअप, फिर इस काम में जुट जाएगी एस्ट्रोनॉट

पीएम मोदी ने याद किया कि इस महीने दिल्ली में नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के साथ एक बैठक में उनकी बातचीत में उनका नाम आया था. पीएम मोदी ने कहा कि हमने चर्चा की कि हमें आप और आपके काम पर कितना गर्व है. इस बातचीत के बाद, मैं आपको पत्र लिखने से खुद को रोक नहीं सका. 1.4 अरब भारतीयों को आपकी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा है. हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपकी प्रेरणादायी दृढ़ता और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button