देश

किसान रविवार को देशभर में रोकेंगे रेल, पंजाब में 52 जगहों पर तैयारी, महिला किसान भी होंगी शामिल

किसान आंदोलन के नेता अमरजीत सिंह मोहरी, मलकीत सिंह और जंग सिंह भतेरडी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली पहुंचे साथी किसानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. यह सरकार का असली चेहरा उजागर करता है. सरकार नहीं चाहती है कि किसान दिल्ली आएं और अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करें.

‘हरियाणा सरकार लोकतंत्र को महत्‍व नहीं देती’  

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अंबाला में धारा 144 और अंबाला प्रशासन द्वारा दिए गए बयान सीधे तौर पर साबित करते हैं कि हरियाणा सरकार देश में लोकतंत्र और संविधान को कोई महत्व नहीं देती है. उन्होंने कहा कि किसान ऐसी सरकारी धमकियों से कभी नहीं डरते हैं और अपने अधिकारों के लिए खड़े हो हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे. 

उन्‍होंने रेल रोकने को लेकर कहा कि इस अभियान में नारी शक्ति बराबर की भूमिका निभाएगी और पंजाब के साथ देश भर में रेल रोकी जाएगी. 10 मार्च को किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) रेलों को रोकेंगे. 

पंजाब में इन 52 स्‍थानों पर रोकी जाएगी ट्रेन 

1. अमृतसर – देवीदास पुरा, राया, कथूनंगल, जैंतीपुर, कोटला गुजरा, जहांगीर, पंढेर गेट, रामदास, वेरका

2. गुरदासपुर – बटाला, गुरदासपुर, फतेहगढ़ चूड़ियाँ

3. तरनतारन – खडूर साहिब, तरनतारन, पट्टी

4. होशियारपुर – टाडा, दसूहा, होशियारपुर

5. जालंधर – फिलोर, फगवाड़ा, जालंधर बिल्ली

6. कपूरथला – लोहिया, सुल्तानपुर लोधी

7. फिरोजपुर – बस्ती टैंकवाली, गुरु हरसहाय, मक्खू, मल्लांवाला

यह भी पढ़ें :-  हद है! 2 करोड़ी कार से 2 जानें लेने वाले पुणे के रईस की ऐसी 'गरीबी', ये 5 बातें पढ़िए

8. फरीदकोट – जैतो, फरीदकोट स्टेशन

9. मोगा – बाघा पुराना, मोगा स्टेशन

10. मुक्तसर – मलोट, गिदड़बाहा

11. फाजिल्का – अबोहर, फाजिल्का स्टेशन

12. बठिंडा – रामपुराफूल

13. मालेरकोटला – अहमदगढ़

14. मनसा – बुंदलाडा, मनसा स्टेशन

15. पटियाला – पटियाला स्टेशन, सुनाम, शंभू

16. मोहाली – कुराली, खरड़, लालरू

17. पठानकोट – दीनानगर

18. लुधियाना – समराला, मुलानपुर, जगराओं

19. फतेहगढ़ साहिब – सरहिंद

20. रोपड़ – मोरिंडा

21. संगरूर रेलवे स्टेशन

22. बरनाला रेलवे स्टेशन

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button