बच्चे के लिए 65 साल के बुजुर्ग की दी बलि, सिर को अलग कर धड़ को होलिका दहन की आग में जलाया

औरंगाबाद:
बिहार के औरंगाबाद जिले में कथित तौर पर कुछ लोगों और एक तांत्रिक ने 65 साल के एक व्यक्ति की बलि दे दी. आरोपियों ने उसके धड़ को होलिका दहन की आग में जला दिया था. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. एक महिला को बच्चा नहीं हो रहा था, इसलिए तांत्रिक ने यह अनुष्ठान करवाया. आरोपी तांत्रिक पर नरबली देने का एक मामला पहले से चल रहा है.
पुलिस का क्या कहना है
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबरीश राहुल ने बताया, ”13 मार्च को मदनपुर पुलिस को गुलाब बिगहा गांव के निवासी युगल यादव (65) की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. मामला दर्ज कर उनकी तलाश के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच दल गठित किया. जांच के दौरान अधिकारियों को पड़ोसी गांव पूर्णाडीह गांव के समीप बंगरे गांव में होलिका दहन सामग्री से अपहृत व्यक्ति का हड्डियां मिलने की जानकारी मिली.”
उन्होंने कहा,”अधिकारियों ने होलिका दहन वाले स्थान का निरीक्षण किया जहां उन्हें जली हुई मानव हड्डियां और उक्त अपहृत व्यक्ति का चप्पल बरामद हुआ. पुलिस को पास में स्थित एक पुलिया पर खून के निशान भी मिले.” पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस तांत्रिक रामाशीष रिकियासन के घर पर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार धर्मेंद्र रिकियासन को हिरासत में लिया.
आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर अपहृत व्यक्ति का साइकिल बरामद किया गया. बाद में आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया तो पता चला कि युगल यादव का गर्दन काटकर धड़ को होलिका दहन में जला दिया गया है. धर्मेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने पास के गेहूं के एक खेत से युगल यादव का कटा हुआ सिर बरामद किया.
पुलिस ने घटना के सिलसिले में फरार तांत्रिक के रिश्तेदार धर्मेंद्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक नाबालिग लड़का भी हिरासत में लिया गया है.पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियार पूर्णाडीह और मजरेठी गांव के बीच के एक नाले से बरामद किया गया.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि रामाशीष रिकियासन एक तांत्रिक है. वह सुधीर पासवान की पत्नी को बच्चा नहीं होने के कारण तांत्रिक अनुष्ठान कर मानव बलि का काम कर रहा था.रामाशीष ने इसके पहले एक लड़के की बलि दी थी. पिछली घटना के सिलसिले में मदनपुर थाने में पिछले साल एक मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Topper 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं के तीन टॉपर, बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)