ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार किया ताजमहल का दीदार, यात्रा को बताया शानदार

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल भ्रमण के दौरान ऋषि सुनक और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने ताजमहल के विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए. ऋषि सुनक ने ताजमहल की यात्रा के बारे में कहा कि यह वाकई एक शानदार यात्रा थी. दुनिया में कुछ ही जगहें ताजमहल की तरह एक दूसरे को जोड़ती हैं. हमारे बच्चे इसे कभी नहीं भूलेंगे. हम गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हैं. हमारे पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव. धन्यवाद.” उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी इस अनुभव को संजोया और लिखा, “युगों तक एक स्मृति”.