गांधी परिवार का अहिंसा में भरोसा, BJP ने साजिश के तहत राहुल पर लगाए आरोप: अशोक गहलोत
नई दिल्ली:
संसद परिसर में गुरुवार सुबह हुई कथित धक्का-मुक्की पर सियासत जारी है. इस मामले को लेकर BJP-NDA के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं. BJP सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने धक्काकांड को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिसके बाद कांग्रेस में गुस्सा है. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP को आड़े हाथ लिया है. गहलोत ने दावा किया कि BJP साजिश के तहत राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का अंहिसा में भरोसा है. जनता राहुल गांधी को पहचानती है. इसलिए इस दुष्प्रचार का कोई फायदा नहीं होगा.
अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने X हैंडल से पोस्ट करके ये बातें कही. उन्होंने कहा, “इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि सत्ताधारी सांसद बाहुबल के दम पर विपक्षी सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोका हो. दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें चोट पहुंचाने का प्रयास किया हो. इसके बावजूद BJP पूरी बेशर्मी के साथ राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है. सब जानते हैं कि राहुल गांधी की सोच, व्यवहार और चिंतन सच्चाई की राह पर चलकर मानवमात्र की सेवा करने का है. अहिंसा, प्यार, मोहब्बत और भाईचारा के साथ जनसेवा करना उनकी प्रतिबद्धता में शामिल है. वरना ऐसे ही कोई 4,000 किलोमीटर की यात्रा नहीं कर सकता.”
इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि सत्ताधारी सांसद बाहुबल के दम पर विपक्षी सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोका हो और दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें चोट पहुंचाने का प्रयास किया हो।
इसके बावजूद भाजपा पूरी बेशर्मी के साथ श्री राहुल गांधी पर आरोप…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 20, 2024
साजिश के तहत हुई FIR
गहलोत ने लिखा, “गांधी परिवार का अंहिसा में इतना विश्वास है कि राजीव गांधी के हत्यारों की सजा-ए-मौत को भी माफ कर दिया था. राहुल गांधी पर सुबह आरोप लगाए गए. शाम को FIR दर्ज कर ली गई, जो दिखाता है ये साजिश के तहत किया गया.”
आपराधिक धमकी, गंभीर चोट पहुंचाना और… जानिए BJP सांसदों ने राहुल गांधी पर किन 6 धाराओं में दर्ज कराई FIR?
अब तक क्यों नहीं जारी हुए CCTV फुटेज?
राजस्थान के पूर्व CM ने लिखा, “हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य सांसदों के साथ BJP सांसदों ने जो बदसलूकी और धक्का-मुक्की की, उसका कोई जिक्र ही मीडिया में नहीं है. कल से आज तक इस घटना के CCTV फुटेज क्यों जारी नहीं किए गए? कहीं ऐसा तो नहीं इन फुटेज से BJP की सहूलियत के मुताबिक छेड़छाड़ कर जारी किया जाएगा?”
राहुल गांधी को पहचानती है जनता
गहलोत ने कहा, “यह बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है जिसमें सरकार, अधिकारी और मीडिया मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटे हैं. लेकिन देश की जनता राहुल गांधी को पहचानती है. इसलिए इस दुष्प्रचार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.”
कांग्रेस हंसी का पात्र बन गई… अदाणी ग्रुप को लेकर केटीआर ने राहुल गांधी पर लगाया डबल स्टैंडर्ड का आरोप
BJP सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को आई थीं चोटें
संसद परिसर में गुरुवार को कथित धक्का-मुक्की मामले में 2 सांसदों के जख्मी होने के बाद BJP ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. BJP सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने पार्लियामेंट्री स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. कांग्रेस सांसद पर ओडिशा के बालासोर से BJP सांसद प्रताप सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत को धक्का देने का आरोप है. BJP सांसदों ने उनके खिलाफ 6 धाराओं में मामला दर्ज कराया है. जवाब में कांग्रेस सांसदों ने भी शिकायत दर्ज कराई है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 3(5) यानी सामूहिक अपराध, 115 (चोट पहुंचाने के इरादे से काम), 117 (जान-बुझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (निजी सुरक्षा को जान-बुझकर खतरे में डालना), 131(धक्का देना और डराना धमकाना) और 351 (धमकी देना) के तहत FIR दर्ज कराई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, BJP सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी BNS की धारा 109 (हत्या की कोशिश) भी लगाई थीं. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने FIR से इस धारा को हटा दिया है. अन्य सभी धाराएं वही हैं, जो शिकायत में दी गई हैं.
संसद धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी पर केस हुआ दर्ज, समझिए ‘धक्कामार सियासत’ की पूरी कहानी