देश

गौतम अदाणी ने जीत-दिवा की शादी पर बताया- मां प्रीति हैं उनकी असली ताकत


नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह 7 फरवरी को विवाह बंधन में बंध गए. विवाह समारोह सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ. शादी के बाद गौतम अदाणी ने नवदंपती को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर उन्होंने नवविवाहित युगल को जीवन के मंत्र भी दिए. उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह से समाज की बेहतरी के लिए काम करना है.

बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद

जीत-दिवा की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गौतम अदाणी दोनों को आशीष देते दिख रहे हैं. इसमें वो जीत-दिवा के लिए मंगलकामनाएं करते दिख रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘जीत और दिवा ने इस अवसर पर महान परंपराओं का पालन किया है और महान उद्देश्यों का सम्मान किया है. यह इस अवसर को और विशेष बनाता है. यह शादी केवल खुशी का एक मौका भर नहीं है, बल्कि यह कई नई पहल की शुरुआत का प्रतीक भी होगा जो अनगिनत वंचित लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा. मैं प्रार्थना करता हूं कि इनका यह प्यार उदारता, जिम्मेदारी और एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बरकरार रहे.’

बेटे को याद दिलाया मां का योगदान

इस अवसर पर गौतम अदाणी ने अपने बेटे जीत अदाणी को याद दिलाया कि उनकी जिंदगी को संवारने में उनकी मां प्रीति का कितना बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा,’आज जब तुम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर रहे हो, तो तुम्हें यह याद रखना चाहिए कि तुम्हारी जिंदगी के हर कदम पर तुम्हारी मां का अथाह प्रेम, प्रार्थनाएं और त्याग हमेशा से मार्गदर्शन की तरह रहा है. वह तु्म्हारी हार, जीत और परीक्षा में तुम्हारे पीछे खड़ी रही हैं.’ इस दौरान प्रीति अदाणी भी थोड़ा भावुक नजर आईं और उन्होंने प्यार से दूल्हा बने बेटे के सिर पर हाथ फेरा.   

यह भी पढ़ें :-  Cash For Query: महुआ मोइत्रा की 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेशी, घूसकांड में सवालों का करेंगी सामना

गौतम अदाणी का महादान

जीत और दिवा की शादी के अवसर पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये का महादान दिया है. गौतम अदाणी की तरफ से किया गया यह दान उनके परमार्थ के विचार ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ पर आधारित है. इस दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य , शिक्षा और कौशल विकास के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा. यह पहल समाज के सभी वर्गों को किफायती और विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की सुविधा मुहैया कराने पर केंद्रित रहेगी.

ये भी पढ़ें:  बेटे की शादी पर गौतम अदाणी के 10 हजार करोड़ रुपये के दान की जमकर हो रही है तारीफ


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button