देश

ज्ञानवापी मामला : तहखाने में दर्शन के लिए जाएंगे हिन्दू श्रद्धालु, जुमे की नमाज से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

वाराणसी:

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में गुरुवार को पूजा शुरू हो गई. यह पूजा कोर्ट के आदेश बाद की गई. आज से हिंदू श्रद्धालु भी तहखाने में जाकर दर्शन कर पाएंगे. उधर, आज ही जुमे की नमाज भी है. ऐसे में पूरे वाराणसी शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. गुरुवार की सुबह व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू हुई और शाम को आम श्रद्धालु विग्रहों का दर्शन करने लगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए बड़ी भीड़ ज्ञानवापी आ सकती है.

पैरा मिलिट्री भी की गई तैनात

यह भी पढ़ें

बता दें कि व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना शुरू होने के बाद आज पहली बार दोपहर डेढ़ बजे होगी जुमे की नमाज. ज्ञानवापी कमेटी ने शुक्रवार को बंद का आह्वान भी किया है. इस आह्वान को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवानों की भी तैनाती की गई है. उधर, व्यास जी के तहखाने में गुरुवार शाम से दर्शनार्थी तहखाने के बाहर से विग्रहों का दर्शन कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तहखाने में दर्शन के लिए हिंदुओं की भी भारी भीड़ उमड़ सकती है. 

इन्तज़ामिया मसाजिद कमिटी ने बुलाया बंद

इन सब के बीच मुस्लिम पक्ष के अंजुमन इन्तज़ामिया मसाजिद कमिटी ने शुक्रवार को वाराणसी बन्द करने की अपील जारी की है. आज मुस्लिम बहुल इलाकों में बाज़ार बन्द हो सकता है. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई भी करेगा. मुस्लिम पक्ष ने ज़िला कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक, 10 राज्यों में उम्मीदवारों को लेकर गहन मंथन

हिन्दू पक्ष की कोर्ट से अपील

आपको बात दें कि हिन्दू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में केविएट फाइल करके हाईकोर्ट से अपील की है कि अगर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी तो कोर्ट हिन्दू पक्ष के तर्कों को भी सुनें. एक पक्ष की याचिका पर सीधे आदेश देने की बजाय हिन्दू पक्ष को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए.  

गौरतलब है कि व्यास जी तहखाने में पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्र नाथ व्यास ने गुरुवार को समाचार एजेंसी ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया था कि अयोध्या में स्थित नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ की अगुवाई में देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने व्यास जी के तहखाने में पूजा कराई. इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन तथा मंदिर के कई ट्रस्टी मौजूद थे.

व्यास ने बताया था कि काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के कर्मचारियों ने सबसे पहले तहखाने के अंदर सफाई और शुद्धिकरण किया और फिर आचार्य गणेश्वर द्रविड़ ने कलश स्थापित किया. इसके बाद मंत्रोच्चार कर गौरी-गणेश की आरती की गई और सभी देवताओं का स्मरण कर पूजन किया गया, उन्हें नैवैद्य, फल अर्पित किए गए और भोग लगाकर आरती उतारी गई. व्यास ने बताया कि पूजा-पाठ कार्यक्रम लगभग 40 मिनट चला.

यह भी पढ़ें :-  ज्ञानवापी परिसर के बंद सभी तहखानों के ASI सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर 15 फरवरी को होगी सुनवाई

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button