फायरिंग प्लान को अंजाम देने वाला हमास का नेता इजरायली हवाई हमले में मारा गया
तेल अवीव (इजराइल):
इजरायल के विमानों ने रविवार को गाजा में हमला करके आतंकवादी संगठन हमास की रीजनल आर्टिलरी के डिप्टी हेड मुहम्मद कटमश को मार गिराया. इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कटमश के मारे जाने की घोषणा की. कटमश आतंकवादी गुट के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में फायर और आर्टिलरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालता था. उसने गाजा पट्टी में संघर्षों के सभी दौरों में इजराइल के खिलाफ संगठन के फायर प्लान के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें
इजरायल की ओर से किए गए हमलों के अन्य टारगेटों में एक रॉकेट फायरिंग दस्ते का हेड और एक हमास ऑपरेटिव शामिल था जो कि पट्टी के उत्तरी हिस्से में गाजा सीमा बाड़ के पास पहुंचा था. इसके अलावा एक वैपन प्रोडक्शन साइट और एक मिलिट्री हेडक्वार्टर पर हमला किया गया.
इस बीच, इजराइली सुरक्षा एजेंसी (Shin Bet) ने रविवार को कहा कि गाजा क्षेत्र से समुदायों पर सात अक्टूबर को किए गए हमले के दो सप्ताह बाद इजराइली सुरक्षा बलों ने शनिवार को हमास के एक कमांडो को पकड़ लिया.
शिन बेट ने कहा कि वह हमास के नुखबार कमांडो बल का मेंबर है. एजेंसी ने कहा कि वह “थका हुआ” था और गाजा लौटने की कोशिश कर रहा था. शिन बेट आतंकवादी को पूछताछ के लिए ले गई है.