Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: हरियाणा चुनाव के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा
Haryana Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए आज मतदान है. मतगणना 8 अक्टबूर को होगी. हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं.
2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
हरियाणा के 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 10,775,957 पुरुष मतदाता और 9,577,926 महिला मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. वोटिंग के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग के दौरान वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.
पिछले चुनाव का रिजल्ट
2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 40 सीटें जीतीं. पार्टी का वोट शेयर 36.49% रहा. कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं. उसका वोट शेयर 28.08% रहा. JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की. वोट शेयर 14.80% रहा. INLD को सिर्फ एक सीट मिली. वोट शेयर 2.44% रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली. उसका वोट शेयर 0.66% था. AAP एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. निर्दलीय के हिस्से में 7 सीटें गईं थीं.
2014 के चुनाव में क्या हुआ था?
2014 के विधानसभा चुनाव में BJP को 47 सीटें मिली थीं. वोट शेयर 33.2% रहा. कांग्रेस के हाथ में 15 सीटें आईं. वोट शेयर 20.6% रहा. INLD को 19 सीटें मिलीं. वोट शेयर 24.01% रहा. निर्दलीय के हिस्से में 5 सीटें गई थीं. वोट शेयर 10.06% रहा. BSP को 1 सीट मिली थी और वोट शेयर 4.4% था. SAD यानी शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट मिली थी. वोट शेयर 0.6% था.