देश

हरियाणा ओपिनियन पोल: BJP को बढ़त, कांग्रेस से मिल रही है कड़ी टक्कर; सीएम के तौर नायब सिंह सैनी पहली पसंद


नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तारीख का ऐलान हो गया है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म होने वाला है. चुनाव के ऐलान के बीच कई सर्वे एंजेंसी की तरफ से ओपिनियन पोल जारी किए जा रहे हैं. टाइम्स नाउ नवभारत और मैटराइज (Matrize) की तरफ से चुनाव पूर्व ओपिनियन पोल जारी किए गए हैं. सर्वे में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी दल बनकर उभरती हुई दिख रही है.

हरियाणा में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस दे रही है कड़ी टक्कर
सर्वे के अनुसार हरियाणा में अगर आज चुनाव होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को 37 से 42 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 33 से 38 सीटों पर जीत की संभावना है. वहीं जेजेपी को 3 से 8 सीट मिल सकती है. अन्य को 7-12 सीटों पर जीत मिल सकती है. बताते चलें कि हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. इस सर्वे में किसी भी दल को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.

राजनीतिक दल सीटें
बीजेपी 37-42
कांग्रेस 33-38
जेजेपी 3-8
अन्य 7-12

वोट शेयर में बीजेपी नंबर वन
वोट शेयर के मामले में भी भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे दिख रही है. बीजेपी को जहां 35.2 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है वहीं कांग्रेस पार्टी को 31.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जेजेपी को 12.4 और अन्य को 20.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. हरियाणा में ऐसे राजनीतिक दल इस चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं जो एनडीए और इंडिया दोनों से ही अलग है. इन दलों के खाते में 20 फिसदी से भी अधिक वोट जाने की संभावना जताई गई है. गौरतलब है कि अब तक चुनावी समीकरणों के अनुसार बीजेपी बिना किसी गठबंधन के मैदान में उतरेगी वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी हरियाणा में गठबंधन टूट गया है. 

यह भी पढ़ें :-  बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए सरकार ने खोले भंडार, जानें किसे क्या मिला

राजनीतिक दल वोट शेयर
बीजेपी 35.2
कांग्रेस 31.6
जेजेपी 12.4
अन्य 20.8

मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद कौन? 
टाइम्स नाउ नवभारत और मैटराइज के सर्वे के अनुसार नायब सिंह सैनी सीएम के तौर पर राज्य के लोगों की पहली पसंद हैं. 29 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पहली पसंद बताया है. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा हैं वो 27 प्रतिशत लोगों की पंसद हैं. दुष्यंत चौटाला को 9 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पंसद बताया है. 

हरियाणा में क्या हैं चुनावी मुद्दे?
सर्वे में हरियाणा के लोगों से जब चुनावी मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे गए तो 39 प्रतिशत ने बताया कि मुख्यमंत्री के चेहरे के आधार पर वो वोट करेंगे. 23 प्रतिशत लोगों ने किसानों के मुद्दे को सबसे अहम बताया. वहीं 26 प्रतिशत ने गठबंधन को वोटिंग का सबसे अहम आधार माना.

ये भी पढ़ें-:

Haryana Assembly Polls Live: हरियाणा में 1 अक्टूबर को पड़ेंगे वोट, 4 को आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button