देश

Heat Wave Alert : आंध्र प्रदेश में 35 मंडलों में भीषण 'लू' की चेतावनी, यहां जानिए कैसे करें बचाव


अमरावती:

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने शनिवार को राज्य के 35 मंडलों में भीषण लू और 223 मंडलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुर्मानाध ने बताया कि श्रीकाकुलम जिले के छह, विजयनगरम के नौ, पार्वतीपुरम मान्यम के 12, अल्लूरी सीतारामराजू और काकीनाडा के तीन-तीन तथा पूर्वी गोदावरी के दो मंडलों में भीषण लू चलने की आशंका है.

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘कुल 35 मंडलों में भीषण लू चलने की आशंका है.’ इसके अलावा, उन्होंने बताया कि राज्य के 223 मंडलों में लू चलने का अनुमान है जिनमें श्रीकाकुलम के 19, विजयनगरम और अनाकापल्ली के 16-16, पूर्वी गोदावरी, एलुरु और गुंटूर के 17-17 मंडल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रकाशम जिले के तातिचेरला और वाईएसआर कडप्पा के कमलापुरम में सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. कुर्मानाध के अनुसार, राज्य के 181 स्थानों पर शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.

हीट स्ट्रोक या लू लगने से बचाव कैसे करें? 
हीट स्ट्रोक या लू लगने से बचे रहने के लिए अगर बेहद जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. तेज धूप और ज्यादा तापमान में निकलना पड़े तो सिर पर छाता, टोपी, तौलिया, दुपट्टा, सनस्क्रीन, धूप के चश्मे, पैरों में जूते-चप्पल और ढीले-हल्के रंग के फूल बाजू की कमीज वगैरह पहनना चाहिए. घर से बाहर निकलने से पहले भरपूर मात्रा में पानी, छाछ, लस्सी, जूस वगैरह पीकर बॉडी को हाइड्रेटेड कर लेना चाहिए. अल्कोहल और कैफीन का इस्तेमाल कम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-  Delhi Temperature: दिल्ली-नोएडावालों को और तपाएगा जून, जानिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button