देश

उत्तराखंड में भारी बारिश, केदरानाथ का रास्ता रात से बंद, चमोली में थराली में पिंडर उफान पर

केदारनाथ के अलावा देहरादून और चमोली में भी कल रात से ही भारी बारिश हो रही है. (फाइल फोटो)


ऋषिकेश:

उत्तराखंड के कई हिस्सों में रविवार से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में केदारनाथ के पास स्थित फाटा में पहाड़ी टूट के गिर गई है और ऐसे में राजमार्ग को बंद करना पड़ा है. राजमार्ग बंद किए जाने के कारण बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई यात्रि रास्ते बंद हो जाने की वजह से वहीं पर फंस गए हैं. 

साथ ही लगातार हो रही बारिश की वजह से एनएच विभाग की टीम को मलबा साफ करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां आपको बता दें कि उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल के कई हिस्सों में भी मौसम विभाग ने 22 और 23 जुलाई को तेज बारिश होने की चेतावनी दी है. इतना ही नहीं हिमाचल की राजधानी शिमला में भी रातभर भारी बारिश होती रही है. ऐसे में सभी जिलों के डीसी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. घूमने के लिए आए यात्रियों और स्थानीय लोगों को भी नदी नालों के पास न जाने की चेतावनी दी गई है. 

यह भी पढ़ें :-  कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड के चमोली के थराली में भी बीती रात हुई तेज मूसलाधार बारिश की वजह से एक बार फिर पिंडर नदी उफान पर आ गई है. ऐसे में सूना को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन वैली ब्रिज के कई पार्ट्स बह गए हैं. वहीं पिंडर नदी और प्राणमती नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से हाइवे पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं. 

वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से इस क्षेत्र के कई गांवों का भी सम्पर्क टूट चुका है. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किता गया है तो ऐसे में इस क्षैत्र को कई मुस्किलो का सामना भी करना पड़ सकता है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button