देश

दिल्ली में भारी बारिश से आई भयंकर तबाही! अगस्त महीने में टूटा रिकॉर्ड…जानिए आज कैसा रहेगा मौसम


नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश (Rain in Delhi) जोरों पर है. बृहस्पतिवार को दिल्ली में जमकर बादल बरसे हैं. बारिश के बाद तापमान में कमी आई और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया.अच्छे मौसम के साथ कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है. जलभराव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा.

कई हिस्सों में बारिश के बाद दिल्ली के मिंटो रोड, आईटीओ, मेहरोली-बदरपुर रोड और धौलाकुंआ जैसे इलाकों में पानी भर गया है. कालिंदी कुंज, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा, सराय काले खां, धौला कुआं और जीटी करनाल रोड जैसे इलाकों में एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त में 378.5 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 12 वर्षों में शहर में हुई सबसे अधिक बारिश है.

टूट गया रिकार्ड…
आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार तक 378.5 मिमी वर्षा दर्ज की, जो अगस्त 2013 में दर्ज की गई 321.4 मिमी बारिश के पिछले उच्च रिकॉर्ड से अधिक है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 वर्षों में सर्वाधिक बारिश 2010 में दर्ज की गई थी और उस दौरान शहर में 455.1 मिमी बारिश हुई थी.

विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अगस्त में अब तक की सर्वाधिक वर्षा 1961 में 583.3 मिमी दर्ज की गई थी. बृहस्पतिवार की सुबह की बारिश के बाद सफदरजंग वेधशाला ने 77 मिमी बारिश दर्ज की, जिससे मानसून सत्र की कुल बारिश 825.5 मिमी हो गई. यह आंकड़ा दिल्ली की वार्षिक औसत बारिश 762.3 मिमी को पहले ही पार कर चुका है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में कैंसर की नकली दवा बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
आईएमडी ने शुक्रवार से आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- 
अब अरब सागर में चक्रवाती तूफान के आसार, गुजरात में राहत; कई अन्य राज्यों में तेज बारिश की संभावना



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button