खौफनाक हादसा: दिल्ली के बदरपुर में चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई बस
दिल्ली के बदरपुर में एक खौफनाक हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक बदरपुर में एक प्राइवेट चार्टेड बस चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई. बस सुबह के वक्त एक बारात को वापस लेने जा रही थी और तभी ये हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा स्कूल चौक के पास हुआ है.
दिल्ली के बदरपुर में चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई बस.#Delhi | #Bus | #Fire pic.twitter.com/7BAbkgx4fL
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) December 26, 2024
(विस्तृत जानकारी का इंतजार…)