देश

महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 7 की मौत

महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 7 की मौत

घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


मुंबई:

मुंबई नागपुर समृद्धि महामार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दो कारों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा रात करीब 11 बजे हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब नागपुर से मुंबई आ रही इर्टिका कार को डीजल भरकर गलत साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे यात्री सड़क किनारे जाकर गिर गए.

घटना की सूचना मिलने पर जालना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों कारों को हटाया गया. ये हादसा जालना जिले के समृद्धि हाईवे पर कदावंची गांव के पास हुआ है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

राजस्थान में सड़क हादसे में महिला सहित दो की मौत

राजस्थान में सीकर के पास बृहस्पतिवार सुबह एक सड़क हादसे में एक महिला और उसके नाती की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. महिला व उसका नाती दिल्ली के रहने वाले थे. सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि हादसा सुबह लगभग छह बजे सीकर के नेछवा इलाके में हुआ. एसयूवी वाहन में सवार एक परिवार सालासर मंदिर में दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था. इस वाहन की सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में सुमन देवी निवासी दिल्ली व उसके नाती रेयांश (डेढ़ साल) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुमन देवी के पति रमेश कुमार व रेखा को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है. उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद इजरायल सतर्क, 'हमला बताते' हुए नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें- बिहार में ये क्या हो रहा है? एक और पुल गया पानी में… पिछले 11 दिन में 5 पुलों ने ली जल समाधी

Video : Delhi Weather Update: 88 साल बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश, क्यों हुआ दिल्ली का ये हाल?



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button