देश

कैसे महज 7% वोट घटने से BJP के हाथ से फिसल गईं 63 सीटें, पूरा गणित समझिए


नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Elections 2024) में बीजेपी साल 2014 और 2019 वाला करिश्मा नहीं दोहरा सकी. एनडीए ने 293 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी महज 240 सीटें ही जीत सकी, पिछली बार की अपेक्षा 63 सीटें उसने गंवा दी हैं. जब कि 350 पार की उम्मीद की जा रही थी. इस तरह से बीजेपी के वोट शेयर (BJP Vote Share Down)  में 7% की गिरावट देखी गई है. बीजेपी के नेशनल वोट शेयर में 2019 में 37.3% से मामूली गिरावट के देखी गई, साल 2024 में यह 36.6% पर पहुंच गया. लेकिन उसकी सीटों की संख्या 303 से 63 घटकर 240 हो गई. मतलब साफ है कि यह आधे से काफी आ गया है. इसके बिल्कुल उलट, कांग्रेस का  वोट शेयर पिछली बार के 19.5% से थोड़ा बढ़ा है और 21.2% पर पहुंच गया है. कांग्रेस 52 से लगभग दोगुनी 99 तक पहुंच गई है. ये 90 परसेंट की ग्रोथ है.

ये भी पढ़ें-BJP को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, अब PM मोदी के सामने 5 साल में कौन से 5 बड़े चैलेंज?

वोट शेयर में मामूली अंतर से कैसे बदलता है सीटों का नंबर?

ये समझने की जरूरत है कि वोट शेयर में मामूली अंतर होने से सीटों की संख्या में इतना बड़ा बदलाव कैसे हो सकता है? तो वह ऐसा इसलिए हुआ, क्यों कि है क्योंकि राष्ट्रीय वोट शेयर राज्यों का एक एग्रीगेशन है. एक पार्टी ऐसे राज्य में वोट शेयर हासिल कर सकती है, जहां वह इतने कम आधार से शुरू कर रही है कि वोटों की बढ़त जीत वाली सीटों में तब्दील नहीं होती है, जबकि एक ज्यादा प्रतिस्पर्धी राज्य में कई सीटों का नुकसान हो सकता है.इस बार बीजेपी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

यह भी पढ़ें :-  "इंडिया गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ कर रहा है" : PM मोदी

उदाहरण के लिए तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर 2019 में 3.6% से बढ़कर इस बार 11.2% हो गया, लेकिन इससे सीटों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ. इसी तरह, पंजाब में वोट शेयर 9.6% से बढ़कर 18.6% हो गया,  लेकिन कोई गठबंधन न होने की वजह से यह आंकड़ा सीट जीतने के लिए काफी नहीं था. इसलिए बीजेपी को अपनी दो सीटें भी गंवानी पड़ीं.

वोट शेयर कम होते ही कैसे गंवानी पड़ती हैं सीटें?

बात अगर बिहार की करें तो बीजेपी के वोट प्रतिशत में 23.6% से 20.5% तक करीब तीन परसेंट की गिरावट आई है, इस वजह से उसे पांच सीटें गंवानी पड़ीं, जबकि पश्चिम बंगाल में महज 1.6 प्रतिशत की गिरावट की वजह से उसकी छह सीटें कम हो गईं. सबसे नाटकीय उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला. यहां पर बीजेपी की हिस्सेदारी 27.6% से सिर्फ 1.4 प्रतिशत अंक गिरकर 26.2% हो गई, इस वजह से उसे पिछली बार की आधी से भी कम सीटें मिलीं.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा कैसे?

कांग्रेस के वोट में एक प्रतिशत से भी कम की बढ़ोतरी हुई है. यह 16.3% से 17.1% पर आ गया है. इनकी सीटें एक से बढ़कर 13 हो गई हैं.  राजस्थान में कांग्रेस का वोट शेयर 34.2% से बढ़कर 37.9% पहुंच गया. इसका मतलब यह है कि जीरो से 8 सीटों की जीत. यूपी में वोट शेयर 6.3% से बढ़कर 9.5% हो गया और सीटों की संख्या एक से छह हो गई. वोट परसेंटेज के मामले में समाजवादी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 

यह भी पढ़ें :-  प्रज्वल रेवन्ना आज रात जर्मनी से लौट सकते हैं भारत; SIT कर रही है गिरफ्तारी की तैयारी, क्या है पूरा मामला? यहां पढ़ें

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 18% से बढ़कर 33.5% हो गया है. उसने अब तक की सबसे ज्यादा 37 सीटें हासिल की हैं. यूपी में इंडिया ब्लॉक के पास 43% वोट शेयर था, जिसकी वजह से इसकी एनडीए के साथ कांटे की टक्कर रही. पिछली बार, एसपी-बीएसपी गठबंधन का वोट शेयर 37.3% एनडीए के 50% से बहुत दूर था.

यह साफ है कि कांग्रेस ने अपना खोया हुआ जनाधार थोड़ा बहुत वापस हासिल किया है. उसके वोट शेयर में 1.7 पर्सेंट का इजाफा हुआ है. वहीं बीजेपी के वोट शेयर में 7 पर्सेंट की गिरावट आई. लेकिन इसका असर उसकी सीटों पर बहुत ज्यादा दिखा और 63 सीटें उसके हाथ से फिसल गईं. 

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव : एंटी इनकम्बेंसी के बावजूद बीजेपी किस रणनीति को अपनाकर हुई सफल?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button