देश

एक साथ 67 स्टूडेंट कैसे बन गए टॉपर? NEET रिजल्ट के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों का NTA से सवाल

देश में सबसे मुश्किल माने जानी वाली NEET परीक्षा पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. पहले नीट पेपर लीक और अब नीट रिजल्ट स्कैम का मामला सामने आ रहा है. जहा कुल 67 स्टूडेंट को आउट ऑफ यानी 720 अंक आए. देश भर के छात्रों में गुस्सा भड़क उठा है. वहीं, महाराष्ट्र में 7 छात्रों को 720 मार्क्स आए हैं. ग्रेस मार्क्स, 718 और 719 मार्क्स मिलना, और पेपर लीक को लेकर अब NTA ने भी अपनी तरफ से सफाई दी है.

छात्रों का कहना है कि रीटेस्ट तो नहीं. लेकिन रिजल्ट को रिचेक कर रिपब्लिश किया जाना चाहिए. जब NEET के नतीजे 14 जून को आने वाले थे तो 10 दिन पहले उन्हें 4 जून को क्यों पब्लिश किया गया? NTA को जवाब देना होगा, की ग्रेस मार्क्स बायोलॉजी में दिया गया है या फिजिक्स में, क्योंकि बायोलॉजी आसान है, तो वहा ग्रेस मिलने से सिर्फ मार्क्स बढ़ते हैं. लेकिन फिजिक्स में ग्रेस मिलने से रैंक में काफी असर पड़ता है.

एक अन्य छात्र ने कहा कि कई विद्यार्थियों का यह तीसरा तो कुछ का चौथा अटेम्प्ट है. घर में पैसों की दिक्कत के चलते अब शायद उनका एमबीबीएस पढ़ने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकेगा. पिछले साल और इस साल के रिजल्ट में एक ही रैंक पर 15000 से 30000 रैंक्स का फर्क है. ऐसे भी रिजल्ट के आंकड़े सामने आए है, जहां कम नंबर वाले नतीजे को हायर रैंक और ज्यादा अंक वाले को कम रैंक मिला है.

एक और छात्र नवे कहा कि हरियाणा के एक ही सेंटर आर सात विद्यार्थियों को एक साथ 720 मार्क्स कैसे आ सकते है? पिछले साल दो विद्यार्थियों को मुश्किल से 720 मार्क्स मिले थे. इस साल 67 विद्यार्थियों को 720 में से 720 अंक कैसे मिले? जिन विद्यार्थियों को पहले सरकारी कॉलेज मिलने की उम्मीद थी, उन्हें अब मुंबई तो दूर, महाराष्ट्र में भी सरकारी कॉलेज मिलना मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़ें :-  एजुकेशन सिस्टम को BJP के लोगों ने कैप्चर किया: NEET और NET पेपर लीक पर बोले राहुल गांधी

ट परीक्षा के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए छात्रों ने कहा कि मेहनत कर ईमानदारी से स्कोर किए छात्रों को अब और ज्यादा पैसे देकर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होगा, ये भी मुश्किल लग रहा है, इसका जिम्मेदार कौन? सरकार ने आश्वासन तो दे दिया. लेकिन इस पर एक्शन कब लिया जाएगा? जिस दिन चुनाव के नतीजे आए उसी दिन NEET के भी नतीजा क्यों घोषित करने थे? 
 

ये भी पढ़ें:- 
NTA का NEET की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों से इनकार, जानें क्या बोले एजेंसी के महानिदेशक



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button