इंसानियत फिर शर्मसार! UK में भारतीय मूल के शख्स ने की मां की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
यूके में भारतीय मूल के शख्स ने मां की हत्या की, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
नई दिल्ली:
इंग्लैंड के लीसेस्टर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाले एक भारतीय मूल के शख्स ने अपनी मां की ही हत्या कर दी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी बेटे ने अपनी मां के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया था, जिस वजह से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शख्स की पहचान 48 वर्षीय सिंदीप सिंह के रूप में की है जबकि मृतक महिला की पहचान 76 वर्षीय भजन कौर के रूप में की गई है.इस मामले में कोर्ट ने सिंदीप सिंह को दोषी करार देते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने यह फैसला इस मामले में कुल 16 दिनों की सुनवाई के बाद सुनाया है.
इस घटना को लेकर ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट मर्डर इंवेस्टिगेशन टीम के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मार्क सिस्की ने कहा कि यह एक बेहद परेशान करने वाला मामला था. हमारी जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने गुनाह को छिपाने क हर संभव कोशिश की थी.
शव दफनाने की भी की गई थी कोशिश
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को दफनाने की भी कोशिश की थी. इसके लिए वह पास के ही बाजार से बोरा और फावड़ा खरीदने भी गया था. लेकिन इससे पहले की वह शव को दफना पाता शव से तेज गंध आने लगी थी. और इस वजह से आरोपी बुरी तरह से घबरा गया था.
मकान के लिए की गई थी हत्या
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे मकान नहीं दे रही थी जबकि उसका मानना था कि उसके पिता ने ये मकान उसके लिए ही बनवाया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद थी. औऱ इसी वजह से आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी.
आरोपी के नाम पहले भी आ चुकी थी कई शिकायतें
पुलिस की जांच में पता चला है कि भजन कौर बीते काफी समय से अपने बेटे के दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत करती रहीं थीं. पहले पुलिस ने भी सिंदीप को कई बार गिरफ्तार भी किया था. लेकिन वह हर बात जमानत पर बाहर आता रहा. पुलिस की जांच में पता चला कि सिंह ने घटना वाले दिन अपनी मां से मिलने उनके घर गया था. इसके बाद वह वहां से सीधे अपने दूसरे घर चला गया. जब कई दिनों तक भजन कौर की कोई खबर नहीं मिली तो परिवार के अन्य सदस्य चिंतित हो गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस जब कौर को ढूंढ़ते हुए उनके घर पहुंची तो उन्हें वहां उनकी लाश मिली. इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि सिंदीप सिंह ही आखिरी बार उनसे मिलने आया था.