देश

"मैं हाथ जोड़कर कहता हूं…": पीएम के राजस्थान भाषण पर तेजस्वी यादव

कृपया वास्तविक मुद्दों पर बात करें: तेजस्वी यादव

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से बस इतना ही कहना है… और मैं हाथ जोड़कर कहता हूं, कृपया वास्तविक मुद्दों पर बात करें.  देश के युवा और बुजुर्ग, किसान और व्यापारी, और माताएं और बहनें… सभी लोगों के मुद्दे समान हैं.”

यह भी पढ़ें

यादव ने पटना में संवाददाताओं से कहा हर कोई गरीबी से उबरने और जीवन यापन की बढ़ती लागत से निपटने के लिए नौकरियां ढूंढना चाहता है… इसलिए मैं फिर से प्रधानमंत्री से इन वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने और हमें बताने के लिए कहता हूं, पिछले 10 वर्षों में, आपने देश और देश के लिए क्या किया है.बिहार के लिए…देश के लिए आपका  दृष्टिकोण क्या है? वह इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं, इसके बजाय, मंदिरों (अयोध्या में राम मंदिर जिक्र करते हुए, जिसके निर्माण को भाजपा ने केंद्रीय चुनाव मुद्दा बनाया है) और मुसलमानों के बारे में बोल रहे हैं.

राजस्थान में पीएम मोदी ने क्या कहा था?

रविवार को बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने कहा था, “ये ‘शहरी नक्सली’ मानसिकता, माताओं और बहनों, वे आपके ‘मंगलसूत्र’ को भी नहीं छोड़ेंगे. वे उस स्तर तक जा सकते हैं … कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे सोने का हिसाब करेंगे और फिर उस संपत्ति को किसको बांटेंगे – मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.”

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस ने INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर शुरू की बातचीत, दिल्ली-पंजाब को लेकर सोमवार को AAP के साथ बैठक

“इससे पहले, जब उनकी (कांग्रेस) सरकार सत्ता में थी, तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि यह संपत्ति किसे वितरित की जाएगी? यह उन लोगों के बीच वितरित की जाएगी जिनके अधिक बच्चे हैं.

मुद्दों से भटकाना चाहते हैं:  राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं… वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव – जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारतीय विपक्षी गुट का हिस्सा हैं – ने भी प्रधानमंत्री के बयान को “झूठ” बताया.

ये भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में 8 बूथों पर फिर से होगा मतदान, हिंसा, तोड़फोड़ की हुई थी घटनाएं

Video : Arvind Kejriwal के ‘Sugar Level’ पर गरमाई सियासत, AAP ने उठाए सवाल

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button