दुनिया

अगर मंगल ग्रह बना हमारा ठिकाना तो कैसी होगी हमारी जिंदगी, भविष्य में कैसे दिखेंगे इंसान?


नई दिल्ली:

पृथ्वी पर हम जब भी जिंदगी की बात करते हैं तो हम अपने समय से लाखों-करोड़ों साल पीछे चले जाते हैं. यह एक सतत प्रक्रिया थी, जिसके कारण हमने आज अपना स्वरूप पाया. इस धरती पर हमारे साथ कई लाख प्रजातियां मौजूद हैं, जो रोजाना अपनी जिंदगी जीने में लगी हुई हैं. खैर, आज हम अतीत की नहीं, भविष्य की बात करेंगे. सोचिए, आने वाले समय में इंसानों का विकास कैसा होगा. हमारी जिंदगी कैसी होगी, हम कैसे दिखेंगे? न जाने सैंकड़ों सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब अभी दे पाना थोड़ा मुश्किल है, मगर कल्पना और तकनीक के मिश्रण से ये संभव है. तो बिना देर किए हुए हम भविष्य के सफर को आगे बढ़ाते हैं.

कैसा होगा मनुष्य का जीवन?

बीबीसी अर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में मनुष्य के शरीर, चरित्र, व्यवहार और तकनीक में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हो सकता है कि भविष्य में हमारे कई ऐसे अंग हों, जो आर्टिफिशियल हो. हम खुद तय कर पाएं कि हमारी लंबाई, वजन, त्वचा का रंगा कैसा रहे. 

स्वभाविक है कि हम अभी इन सवालों का जवाब देने में असक्षम हैं, मगर  स्टार्ट करते हैं, उस वक्त से जब होमो सेपियंस नहीं थे. लाखों साल पहले शायद मनुष्य की कोई दूसरी ही प्रजाति थी, जो homo erectus और आज के मनुष्य से मिलता-जुलता था. मगर बीते 10 हजार साल में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. अब देखिए इंसान पहले जंगलों में रहता था, मगर अब एक सोसायटी में रहने लगा. आग के आविष्कार से अब हम दिमाग के अविष्कार में लगे हुए हैं. धीरे-धीरे ये प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ने वाली है. इंसान अब नई दुनिया की तलाश में है. पृथ्वी के अलावा भी हम नए ग्रह की तलाश में हैं. ऐसे में हमें उस ग्रह के मुताबिक खुद को ढालने की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए चार दिन के अवकाश की घोषणा की

आने वाले लाखों वर्षों में कैसा होगा मनुष्य का शरीर?

डेनमार्क के आरहुस विश्वविद्यालय के बायोइन्फोर्मेटिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर थॉमस मेयलुंड के मुताबिक अगर इंसान की लंबाई कम होती तो हमारे शरीर को कम ऊर्जा की ज़रूरत पड़ती और यह लगातार बढ़ रही आबादी वाले ग्रह के लिए बिल्कुल सही होता. (BBC Earth)

Latest and Breaking News on NDTV

शरीर की बनावट में बदलाव होगा

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ वर्षों में हम अपने शरीर को अपने अनुसार ढाल सकते हैं. फिलहाल प्लास्टिक सर्जरी, हाइट बढ़ाना, बाल कलर करवाना (ये ऐसी प्रक्रियाएं हैं, जिनकी शुरुआत हो चुकी हैं)

एआई की मदद से दिमाग को कनेक्ट करना

विश्व प्रसिद्ध एलन मस्क ने इसकी शुरुआत अभी से कर दी है. उन्होंने न्यूरालिंक (ब्रेन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप) की मदद से इंसानों के दिमाग में चिप ट्रांसप्लांट करना शुरु कर दिया. इसकी मदद से इंसान अपनी सोच को कंप्यूटर की मदद से और विकसित कर सकता है. सोचिए भविष्य में ऐसे ह्मयूमन रोबोट बन सकते हैं, जो इंसानों और रोबोट के मिश्रण से बनेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

पैरेंट्स अपनी पसंद के बच्चे चुनेंगे

अबतक हम शरीर के टूटे हुए अंगों को बदल या ठीक कर पा रहे हैं, मगर भविष्य में ऐसा भी होगा कि हम अपनी पसंद के बच्चों को जन्म दे सकते हैं. हम ये तय कर पाने में सक्षम होंगे कि हमारा बच्चा कैसा होगा, कितनी हाइट होगी. हो सकता है हम अपने रंग-रूप या शरीर में तकनीक का ज़्यादा इस्तेमाल करें. जैसे कृत्रिम आंखें जिनमें ऐसा कैमरा फ़िट हो जो अलग-अलग रंगों और चित्रों की अलग-अलग फ्रीक्वेन्सी पकड़ सके. शोधकर्ता  मायलुंड का मानना है कि भविष्य में हम तय कर पाएंगे कि हमारा बच्चा कैसा होगा.

यह भी पढ़ें :-  रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कई शहरों में एक साथ धमाके, मेट्रो-बंकरों में छिपे लोग, बिजली गुल

दूसरा ग्रह बना ठिकाना तो कैसा होगा इंसान

इस मामले में एक्सपर्ट का मानना है कि शरीर की बनावट गुरुत्वाकर्षण, पर्यावरण, मौसम और तापमान से तय होता है. ठंडे प्रदेशों में रहने वाले इंसान गोरे होते हैं, गर्म क्षेत्र में रहने वाले इंसान काले होते हैं, वहीं भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाले इंसान सांवले होते हैं, वजह ये है कि यहां ठंडी और गर्मी दोनों का असर देखने को मिलता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अगर मनुष्य ने मंगल ग्रह पर बस्तियां बना लीं तो हो सकता है कि हमारी मांसपेशियों की बनावट बदल जाएगी. शायद हमारे हाथ-पैर और लंबे हो जाएं. इस मुद्दे पर एक्सपर्ट का मानना है कि पर्यावरण और वातावरण के हिसाब से जीव-जंतुओं के शरीर में बदलाव देखने को मिलते हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button