देश

वक्फ बिल पर घमासान तय, सरकार तैयार तो विपक्ष हमलावर: जानिए संसद में आज क्या-क्या होगा

  • दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन बिल: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल आज दोपहर 12 बजे पेश होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है. हालांकि, विपक्ष ने 12 घंटे की मांग की थी, जिसे सरकार ने ठुकरा दिया. इसके बाद बिल को लोकसभा में पारित करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

  • लोकसभा में पेश होने के बाद राज्यसभा में होगा पेश: लोकसभा से पारित होने के बाद, विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में एनडीए के पास अभी बहुमत नहीं है, इसलिए वहां इसे पास कराने के लिए सरकार को सहयोगी दलों और कुछ अन्य सांसदों का समर्थन जुटाना होगा.  यहां देरी या संशोधन की संभावना बढ़ सकती है.

  • संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या स्थायी समिति को भेजा जा सकता है: यदि विपक्ष या कुछ सांसदों की मांग पर सहमति बनती है, तो विधेयक को दोबारा जेपीसी या संसद की स्थायी समिति के पास विस्तृत समीक्षा के लिए भेजा जा सकता है।. ऐसा पहले अगस्त 2024 में हो चुका है, जब बिल को जेपीसी को भेजा गया था. 

  • राष्ट्रपति की मंजूरी: यदि दोनों सदनों से विधेयक पारित हो जाता है, तो इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह कानून बन जाएगा और वक्फ बोर्ड के प्रबंधन, संपत्तियों के नियमन और अन्य प्रस्तावित बदलाव लागू हो जाएंगे. 

  • सरकार की तरफ से क्या है तैयारी: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बिल को पास कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिसके तहत उन्हें आज सदन में मौजूद रहना अनिवार्य है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार इसे बजट सत्र के समापन से पहले, यानी 4 अप्रैल तक, दोनों सदनों से पारित कराने की कोशिश में है.

    यह भी पढ़ें :-  क्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दोहराया जाएगा 2018 के चुनाव का इतिहास?
  • विपक्ष का क्या है रुख: विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), इस बिल का कड़ा विरोध कर रहे हैं. विपक्ष इसे असंवैधानिक और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बता रहा है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय को कमजोर करने की साजिश है.

  • आज संसद में क्या होगा: संसद में आज सुबह 11 बजे से सत्र शुरू होगा. दोपहर 12 बजे बिल पेश होने के बाद तुरंत चर्चा शुरू होगी. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी की संभावना है, जिसके चलते कार्यवाही में व्यवधान हो सकता है. शाम तक चर्चा पूरी होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.

  • बिल की क्या है मुख्य बातें: वक्फ संशोधन बिल में 44 संशोधन प्रस्तावित हैं. इसमें वक्फ बोर्ड की असीमित शक्तियों को कम करना, गैर-मुस्लिम सदस्यों को बोर्ड में शामिल करना, और संपत्ति विवादों के निपटारे के लिए कलेक्टर को अधिकार देना शामिल है. सरकार का दावा है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और मुस्लिम महिलाओं को फायदा होगा.

  • जेपीसी में क्यों नहीं बनी बात: बिल को पहले जेपीसी को भेजा गया था, जिसने 14 संशोधनों को मंजूरी दी थी. जेपीसी की रिपोर्ट पर विपक्ष ने असहमति जताई थी, दावा किया कि उनके सुझावों को नजरअंदाज किया गया. सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी रही है.

  • बिल के पास होने से क्या-क्या होंगे बदलाव: अगर बिल पास हो जाता है, तो यह वक्फ बोर्ड के कामकाज में बड़ा बदलाव लाएगा. सरकार इसे मुस्लिम समाज के हित में बता रही है, जबकि विपक्ष इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दे रहा है. आज का दिन संसद में नंबर गेम और राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन होगा, जिसमें एनडीए की जीत की संभावना प्रबल दिख रही है.

    यह भी पढ़ें :-  अरविंद केजरीवाल को HC से झटका, शराब नीति केस में ED की किसी भी कार्रवाई से संरक्षण नहीं
  • Show More

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button