देश

1 साल में 400 करोड़! देश का सबसे कमाऊ टोल प्लाजा है भरथना, कहां है ये, जानें सबकुछ

सरकार के आंकड़ों के अनुसार अभी देशभर में कुल 1,063 टोल प्लाजा हैं. 


नई दिल्ली:

पूरे भारत में एक हजार से अधिक टोल प्लाजा हैं, इन्हीं टोल प्लाजों में से एक नाम ‘भरथना’ है. जो देश का सबसे व्यस्त मार्ग है और सबसे कमाऊ टोल प्लाजा भी. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाला भरथना, जो गुजरात में NH-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित है, उसकी पिछले पांच सालों में सालाना कमाई औसतन 400 करोड़ रुपये है. जिसके साथ ही ये देश में सबसे अधिक उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने वाला टोल प्लाजा बनता है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के 20 मार्च को लोकसभा में दिए गए आंकड़ों के अनुसार,  पिछले 5 सालों में इसने 2,043.81 करोड़ रुपये का टोल जमा किया है. 2023-24 में सबसे अधिक 472.65 करोड़ रुपये का टोल जमा हुआ है.

क्या होता है टोल प्लाजा

  • टोल प्लाजा राजमार्गों पर होते हैं, जहां चालक टोल टैक्स का भुगतान करता है.
  • चालक से टोल टैक्स कितना वसूला जाएगा, ये गणना वाहन के आकार, वजन और सड़क के आधार पर की जाती है.
  • कुछ टोल प्लाजों पर दोपहिया वाहनों को छूट दी जाती है.
  • सरकार के आंकड़ों के अनुसार अभी देशभर में कुल 1,063 टोल प्लाजा हैं. 
  • पिछले पांच सालों में 457 टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है.
  • टॉप 10 कमाऊ टोल प्लाजा ने पिछले पांच सालों में 13,988.51 करोड़ रुपये का टोल जमा किया है. 
  • भरथना देश में सबसे अधिक टोल जमा करने वाला टोल प्लाजा है.

भरथना क्यों है सबसे कमाऊ टोल प्लाजा

Latest and Breaking News on NDTV

ये टोल प्लाजा दिल्ली को मुंबई से जोड़ता है. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या काफी अधिक है. कार, जीप और वैन से यात्रा करने वाले लोगों से एकतरफ की यात्रा के लिए 155 रुपये वसूले जाते हैं. अगर वापसी की यात्रा भी है तो 230 रुपये देने पड़ते हैं. कार, जीप और वैन के लिए मासिक पास ही 5 हजार रुपये का है.

यह भी पढ़ें :-  प्राग विश्वविद्यालय गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, बंदूकधारी को भी पुलिस ने मार गिराया
वाहन का प्रकार एकतरफ की यात्रा वापसी यात्रा मासिक पास प्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन
कार/जीप/वैन 155 230 5085 75
हल्के वाणिज्यिक वाहन 245 370 8215 125
बस/ट्रक 515 775 17210 260
3 एक्सल तक का वाहन 565 845 18775 280
4 से 6 एक्सल 810 1215 26990 405
एचसीएम/ईएमई 810 1215 26990 405
7 या अधिक एक्सल 985 1480 32855 405
Latest and Breaking News on NDTV

सबसे अधिक टोल कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर  राजस्थान का शाहजहांपुर टोल प्लाजा का है. जबकि तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का जलधुलागोरी टोल प्लाजा आता है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button