देश

मार्च में मुंबईकरों के छूटे रहे पसीना, बढ़ते तापमान और हीटवेव ने किया परेशान


नई दिल्ली:

मौसम ने ऐसी करवट ली है कि मुंबईकरों को गर्मी का एहसास करवा दिया है. बढ़ते तापमान के कारण मार्च में ही लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. यहां रहने वाले लोगों ने कभी इतनी गर्मी की कल्पना भी नहीं की थी. दिन में बढ़ते तापमान को देखते हुए क्षेत्रीय मौसम विभाग को पीछे दिनों हीटवेव तक का अलर्ट जारी करना पड़ा. ग्रेटर मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लू चल रही है और यह स्थिति 11 मार्च तक जारी रह सकती है. मंगलवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के इलाकों में गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ेगा.

आखिर क्यों बढ़ रहा है मुंबई का पारा

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बना ऐंटि साइक्लोन के कारण तापमान बढ़ा रहा गर्मी. आईएमडी मुंबई के निदेशक सुनील कांबले ने कहा कि तापमान में मौजूदा बढ़ोतरी पूर्वी हवाओं का नतीजा है. हालांकि आनेवाले दिनों में तापमान गिरने वाला है.

कितना बढ़ रहा है पारा

  • आईएमडी ने मंगलवार के लिए हीटवेव का अलर्ट तो जारी नहीं किया है. लेकिन गर्मी के चलते दिन येलो अलर्ट जारी किया है. 
  • मंगलवार को तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
  • शुक्रवार से तापमान थोड़ा कम हो सकता है और 34 डिग्री तक आ सकता है.
  • आईएमडी की सांताक्रूज वेधशाला ने पिछले दिन के 34.8 डिग्री सेल्सियस की तुलना में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
  • कोलाबा वेधशाला ने एक दिन पहले 31.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में सोमवार को 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.
  • बुधवार यानी 12 मार्च को मुंबई में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 28.19 डिग्री सेल्सियस और 31.05 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
  • आईएमडी के रिकॉर्ड के अनुसार, मुंबई का अब तक का सबसे अधिक तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था. जो 28 मार्च, 1956 को दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें :-  शरद पवार और अजित पवार की सियासी राहें फिर मिलेंगी? आशा पवार के बयान के बाद सियासी अटकलें तेज

जब मार्च में 40 के पार गया अधिक तापमान

साल कितना रहा तापमान
28 मार्च, 2021 40.9°C
26 मार्च, 2019  40.3°C
26 मार्च, 2018  41.0°C
,26 मार्च, 2015 40.8°C

हीटवेव से कैसे बचे

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने निवासियों को सलाह दी है कि प्यास न लगने पर भी पर्याप्त पानी पिएं, हल्के वजन के ढीले सूती कपड़े पहनें, धूप का चश्मा, जूते पहनें और गर्मी से संबंधित असुविधा से निपटने के लिए घर/कार्यालयों से बाहर निकलते समय छाता लेकर जाएं. शराब, चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक पीने से बचें.

लू लगने पर क्या करें

यदि किसी व्यक्ति में हीटस्ट्रोक के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे ठंडी जगह या शेड के नीचे लेकर जाएं और शरीर के तापमान को कम करने का प्रयास किया जाना चाहिए. उसे गीले कपड़े से पोंछें/शरीर को बार-बार धोएं. सिर पर सामान्य तापमान का पानी डालें. व्यक्ति को ओआरएस (पानी, चीनी और इलेक्ट्रोलाइट्स का मिश्रण), नींबू पानी या कोई अन्य पेय दें. ऐसे करने से शरीर हाइड्रेट होगा. 

उत्तर भारत में कैसा है मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आनेवाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.जबकि आईएमडी के शिमला केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में सोमवार को और बुधवार से शुक्रवार तक गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई. केलांग में एक सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि गोंदला में बहुत कम बर्फबारी हुई.

यह भी पढ़ें :-  गर्मी से जलता उत्तर भारत, बूंद-बूंद के लिए तरसी प्यासी धरती, पहाड़ भी धधकने लगे, कब होगी बारिश?

दिल्ली में कब होगी बारिश

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 13 से लेकर 15 मार्च तक बारिश होगी. 13 और 14 मार्च को गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. जबकि 15 मार्च को बारिश की पूरी संभावना है. वहीं उत्तराखंड के कई हिस्सों में 13 और 14 मार्च को गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश

तमिलनाडु के थूथुकुडी शहर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है. बता दें कि आईएमडी ने क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. वहीं आनेवाले दिनों में तमिलनाडु में भीषण गर्मी पड़ेगी. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, तमिलनाडु के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी.  7 मार्च से 13 मार्च तक अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की उम्मीद है, जो 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि हो सकती है. खासतौर पर तटीय और आसपास के जिलों के तापमान में थोड़ा इजाफा होगा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button