मिल्कीपुर में BJP की बमबम: सीएम योगी ने अखिलेश से ले लिया बदला

समाजवादी पार्टी के लिए सबसे बुरी खबर यादव वोटों में बंटवारे की है. मिल्कीपुर में इस बिरादरी के 50 हज़ार वोटर हैं. समाजवादी पार्टी पासी, यादव और मुस्लिम वोटरों के दम पर चुनाव जीतने की तैयारी में थी. पर इस बार तो अपना बेस वोट बैंक ही बिखर गया. रुदौलू के बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव के प्रभाव के कारण यादव समाज का एक तबका बीजेपी से जुड़ गया. इससे पहले करहल के उप चुनाव में भी यादव वोट बंटे थे. मिल्कीपुर मे 30 हज़ार मुस्लिम वोटर हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये समाजवादी पार्टी के वोटर हैं. पर इस चुनाव में एक तबका घर से बाहर वोट डालने ही नहीं निकला. समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद कहते हैं कि शासन प्रशासन ने चुनाव में बड़े पैमाने पर बेईमानी की है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं अखिलेश यादव हार के बहाने बना रहे हैं.